आज का आर्टिकल आप सभी को ऐसी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी ,(Network Marketing ),Direct selling or MLM company में फसने से बचाने वाला है जिसे ज्वाइन करके आप सभी का नुकसान ही होने वाला है ।
कई ऐसे नेटवर्क मार्केटिंग एसोसिएट हैं या फिर नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़े हुए लोग हैं जो किसी तरह से दूसरे लोगों को बहला फुसलाकर अपनी कंपनी ज्वाइन करवा देते हैं और उनसे वन टाइम इन्वेस्टमेंट के रूप में बहुत सारा पैसा खर्च करवा देते हैं ।
अब आप उस कंपनी के एसोसिएट बन जाते हैं उसके बाद आप भी उसी तरह दूसरों को फुसलाकर काम करने की काबिलियत रखते हैं,या फिर आपको दूसरे लोगों को बेवकूफ बनाने की काबिलियत है तभी आप आगे सफल हो पाएंगे अन्यथा आपकी सारी इन्वेस्टमेंट खराब चली जाती है
अब हम आपको यह बताएंगे कि आपको उनके किन-किन बातों के चक्कर में नहीं पढ़ना है
नौकरी के लिए प्रस्ताव
Network marketing,direct selling अथवा MLM company का काम सैलरी देना नहीं है या फिर आपको नौकरी पर रखकर फिक्स तनख्वाह देना नहीं है
कई टीम लीडर 18000 से 35000 तक वेतन के साथ सोशल मीडिया में
नौकरी के लिए पोस्ट करते हैं, अगर कोई उनसे संपर्क करता है, तो वे उसे वही बताते
हैं।सोशल मीडिया में विज्ञापन देने के बाद कई लोग उन लोगों से कांटेक्ट कर लेते हैं जब आप ऐसे व्यक्ति से कांटेक्ट करते हैं तो आप सबसे पहले उनसे कंपनी का नाम पूछ ले यदि वह आपको कंपनी का नाम नहीं बता रहा है या बिजनेस के बारे में नहीं बता रहा है तो इसका अर्थ यह है कि वह आपके से सारी जानकारियां छुपा रहा है और आपको बेवकूफ बनाने का इरादा रख रहा है पहले ही कॉल में कंपनी का नाम स्पष्ट हो जाना चाहिए यदि किसी तरह वह आपको कंपनी का नाम बता दे रहा है तो आपको गूगल पर उसे कंपनी के बारे में सारी जानकारी इकट्ठे कर लेनी है या यूट्यूब पर 8 से 10 बार वीडियो देखकर सारी जानकारियां इकट्ठा कर लेनी है जबकि निश्चित वेतन पाने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग काम नहीं है।आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है या यह बात आपको बहुत अच्छी तरह मालूम होनी चाहिए कि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का काम सैलरी देना नहीं है या फिर आपको नौकरी पर रखकर फिक्स तनख्वाह देना नहीं है
नौकरी के लिए पोस्ट करते हैं, अगर कोई उनसे संपर्क करता है, तो वे उसे वही बताते
हैं।सोशल मीडिया में विज्ञापन देने के बाद कई लोग उन लोगों से कांटेक्ट कर लेते हैं जब आप ऐसे व्यक्ति से कांटेक्ट करते हैं तो आप सबसे पहले उनसे कंपनी का नाम पूछ ले यदि वह आपको कंपनी का नाम नहीं बता रहा है या बिजनेस के बारे में नहीं बता रहा है तो इसका अर्थ यह है कि वह आपके से सारी जानकारियां छुपा रहा है और आपको बेवकूफ बनाने का इरादा रख रहा है पहले ही कॉल में कंपनी का नाम स्पष्ट हो जाना चाहिए यदि किसी तरह वह आपको कंपनी का नाम बता दे रहा है तो आपको गूगल पर उसे कंपनी के बारे में सारी जानकारी इकट्ठे कर लेनी है या यूट्यूब पर 8 से 10 बार वीडियो देखकर सारी जानकारियां इकट्ठा कर लेनी है जबकि निश्चित वेतन पाने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग काम नहीं है।आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है या यह बात आपको बहुत अच्छी तरह मालूम होनी चाहिए कि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का काम सैलरी देना नहीं है या फिर आपको नौकरी पर रखकर फिक्स तनख्वाह देना नहीं है
पंजीकरण और प्रशिक्षण शुल्क
Network marketing,direct selling अथवा MLM company आपसे कोई शुल्क नहीं लेती है और यह बात उनकी वेबसाइट पर भी नहीं देखने को मिलती
व्यक्तियों को प्रशिक्षण के लिए
बुलाया जाता है.और उनसे शुल्क लिया जाता है।कई बार इच्छुक व्यक्तियों से bio data मंगवाया जाता है उसके बाद उन्हें बताया जाता है कि आपका बायोडाटा के आधार पर आपका कंपनी में सिलेक्शन हो चुका है और उसके बाद आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है ट्रेनिंग के नाम पर आप सभी लोगों से एक शुल्क लिया जाता है शुल्क देने के पश्चात ही आपको ट्रेनिंग सेंटर में बुलाया जाता है इस प्रकार आपकी जेब से या पैसा काट लिया जाता है
बुलाया जाता है.और उनसे शुल्क लिया जाता है।कई बार इच्छुक व्यक्तियों से bio data मंगवाया जाता है उसके बाद उन्हें बताया जाता है कि आपका बायोडाटा के आधार पर आपका कंपनी में सिलेक्शन हो चुका है और उसके बाद आपको ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है ट्रेनिंग के नाम पर आप सभी लोगों से एक शुल्क लिया जाता है शुल्क देने के पश्चात ही आपको ट्रेनिंग सेंटर में बुलाया जाता है इस प्रकार आपकी जेब से या पैसा काट लिया जाता है
मिथ्या मूल्य सृजन
Network marketing,direct selling अथवा MLM company यदि सही है तो उसमें ज्वाइन करने वाले एसोसिएट को दिखावा करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए
वे उम्मीदवार के बायोडाटा की जांच करते हैं, फिर उसे चयन के लिए बधाई देते हैं।प्रशिक्षण के अंतिम दिन वे चयन के लिए साक्षात्कार लेते हैं। वे पाठ्यक्रम और साक्षात्कार क बेहतर तैयारी के लिए व्यक्ति को अपने आवास में रहने के लिए मजबूर करते हैं. फिर वे आवास शुल्क लेते हैं।
लंबे प्रशिक्षण का समय
Network marketing,direct selling अथवा MLM company के बिजनेस प्लान को आप 2 घंटे में भी समझ सकते हैं
प्रशिक्षण का समय प्रशिक्षण समय 4
से 5 दिन है, जबकि 2 घंटे किसी भी बहुस्तरीय विपणन कंपनी की योजना को समझने के लिए
पर्याप्त समय है।कई बार लोग ऐसी कंपनियों में ट्रेनिंग करने के लिए एक शहर से दूसरे शहर बहुत दूर चले जाते हैं और इस प्रकार वह वहां रहने खाने के लिए बहुत सारा पैसा बर्बाद कर देते हैं और लास्ट में ट्रेनिंग के बाद उनके सामने एक ऐसा प्लान एक ऐसा बिजनेस प्लान सामने आता है कि जिस कंपनी को ज्वाइन करने के पश्चात वह उसे कंपनी के साथ काम करने में पूरी तरह से असमर्थ होते हैं
से 5 दिन है, जबकि 2 घंटे किसी भी बहुस्तरीय विपणन कंपनी की योजना को समझने के लिए
पर्याप्त समय है।कई बार लोग ऐसी कंपनियों में ट्रेनिंग करने के लिए एक शहर से दूसरे शहर बहुत दूर चले जाते हैं और इस प्रकार वह वहां रहने खाने के लिए बहुत सारा पैसा बर्बाद कर देते हैं और लास्ट में ट्रेनिंग के बाद उनके सामने एक ऐसा प्लान एक ऐसा बिजनेस प्लान सामने आता है कि जिस कंपनी को ज्वाइन करने के पश्चात वह उसे कंपनी के साथ काम करने में पूरी तरह से असमर्थ होते हैं
कंपनी के बारे में छिपाना
वे Network marketing,direct selling अथवा MLM companyकंपनी का नाम, विवरण आदि के बारे
में छिपाते हैं .ताकि सोशल मीडिया पर कंपनी के बारे में कोई भी तथ्य की जांच न कर सके।अगर कोई जाँच करे, ट्रेनिंग सेंटर में नहीं आएगा।
में छिपाते हैं .ताकि सोशल मीडिया पर कंपनी के बारे में कोई भी तथ्य की जांच न कर सके।अगर कोई जाँच करे, ट्रेनिंग सेंटर में नहीं आएगा।
फेक टीम लीडर से मीटिंग
कई बार Network marketing,direct selling अथवा MLM company के एसोसिएट आपकी मीटिंग ऐसी फेक लीडर से कराई जाती है जो खुद बेरोजगार होते हैं और जिनकी इनकम नहीं के बराबर होती है अथवा बहुत कम होती है हां ऐसे टीम लीडर फेंकने में बहुत माहिर होते हैं और आप उनकी चाल में आसानी से फंस जाते हैं ट्रेंनिंग रूम या मीटिंग रूम में उनका स्वागत इस तरह से किया जाता है जैसे वह बहुत बड़े नेता हो या बहुत महान व्यक्ति हो
कंपनी के प्रोडक्ट की सही जानकारी नहीं देना
कई बार Network marketing,direct selling अथवा MLM company के एसोसिएट आपको कंपनी के प्रोडक्ट की सही जानकारी नहीं दी जाती है और आप कंपनी के प्रोडक्ट की क्वालिटी के बारे में अनजान होते हैं इसलिए एक बार में ही आपसे बहुत सारा सामान खरीदवा लिया जाता है आपको यह बताया जाता है कि आप जितना ज्यादा मात्रा में परचेज करेंगे उतना ही ज्यादा बड़ा टारगेट या लेवल अचीव कर पाएंगे ऐसी स्थिति में आपको कंपनी के प्रोडक्ट की सबसे पहले जांच करनी है कई बार घटिया क्वालिटी के समान को यह कंपनियां 10-10 गुना रेट पर बेच देती हैं ताकि वह कंपनियां अपने एसोसिएट्स का खर्चा अथवा कमीशन का खर्च वसूल कर पाए ऐसी स्थिति में आप सभी को कंपनी के एक या दो प्रोडक्ट खरीद कर उनकी क्वालिटी की जांच कर लेनी चाहिए यह या यह जांच कर लेनी चाहिए कि कास्ट के हिसाब से या प्रोडक्ट की क्वालिटी सही है या नहीं है
वर्तमान समय की नौकरी या बिजनेस को छोड़ने के लिए प्रेरित करना
कई Network marketing,direct selling अथवा MLM company के एसोसिएट कंपनियों के एसोसिएट नेटवर्क मार्केटिंग के अपने बिजनेस को इस तरह से प्रस्तुत करते हैं जैसे उनके सामने दुनिया का कोई भी व्यक्ति कुछ भी नहीं कमा रहा हो आप उसे कंपनी के बारे में कुछ समझ भी नहीं पाते हैं और आपको आपके वर्तमान समय में जो नौकरी या बिजनेस कर रहे हो उसको छोड़ने की प्रेरणा दी जाती है ऐसे एसोसिएट भविष्य के ऐसे सपने दिखाते हैं जिन्हें पूरा करना उनके हिसाब से नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस में ही संभव है और वह लोग बहुत अच्छी सरकारी नौकरियां एमएनसी कंपनी में काम करने वाले लोगों की नौकरियां या दूसरे बहुत अच्छे बिजनेस को भी बहुत खराब बता देते हैं जबकि हमें यह बात मालूम होनी चाहिए कि हर एक बिजनेस की अपनी-अपनी भविष्य की संभावनाएं हैं और दूसरी नौकरियों में भी आगे चलकर ग्रंथ के अच्छे मौके होते हैं गवर्नमेंट सेक्टर की नौकरी में तो आपको हर वर्ष किसी न किसी प्रकार का ग्रोथ होना ही है चाहे वह महंगाई भत्ते के नाम पर हो या पे कमीशन के नाम पर हो या दिवाली बोनस हो अथवा बहुत सारे त्योहारों जैसे होली ओणम के बोनस हो या किसी निश्चित समय के बाद आपकी पदोन्नति के मौके हो यहां तक कि आप अपने वर्तमान समय में किसी प्राइवेट नौकरी में जॉब के प्रेशर या दूसरी वजह से संतुष्ट हो अथवा आपका वर्तमान का बिजनेस सही नहीं चल रहा हो आपको शुरुआत में यह बिल्कुल भी नहीं करना हैशुरुआत में नेटवर्क मार्केटिंग के काम को यदि आपको बहुत अच्छी कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग की मिल गई है तो पार्ट टाइम बेस पर ही करना चाहिए यदि आप कभी आने वाले कुछ समय बाद नेटवर्क मार्केटिंग की किसी कंपनी में बहुत अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं तभी आपको ,अपनी नौकरी की स्थिति के हिसाब से नौकरी या बिजनेस को छोड़ने का मन बनाना चाहिए