प्रोडक्ट का ज्ञान
प्रोडक्ट के इस्तेमाल से शुरुआत करें आपको यह विश्वास होना चाहिए कि प्रोडक्ट से अच्छे हैं और उसके साथ में तारीख की जा सकती है l
अपनी कंपनी को जाने
कंपनी के बारे में जितना जान सकते हो जानने की कोशिश करें मैनेजमेंट से व्यक्तिगत रूप से मिले कंपनी की ऑफिस में आते जाते रहे आपके पास कंपनी के बारे में जितना जानकारी होगी आप उतने ही ज्यादा प्रभावी होंगे कंपनी की योजना का अध्ययन करें अपने अपलाइन से योजना समझाने को कहें यह जानने की आपकी और आपके डाउनलाइन की सेल्स से आपको कितना बोनस मिलेगा पता लगाया कि भुगतान की वास्तविक दर क्या है यह अनुमान लगाना सीखे कि निश्चित मान्यताओं के आधार पर आपके समूह और आपके द्वारा कितना धन कमाने की संभावना हैl
लोगों की पहुंच में रहना
आप तक पहुंचना कितना आसान है आशीर्वाद आप किसी भी व्यक्ति के लिए यह आसान बना दें कि वह आपसे कुछ खरीदें या अपनी टीम में शामिल हो जाएं मोबाइल फोन ईमेल वॉइस मेल या जिस चीज की जरूरत हो वह ले लें परंतु खुद को आसानी से पहुंच में रहें अगर लोग आप को नहीं खोज पाते हैं तो वह किसी और को खोज लेंगेl
प्रोडक्ट के लिए जुनून
सही मार्केटिंग योजना के साथ प्रोडक्ट के लिए जुनून इस बिजनेस की सफलता की पहली शर्त है अगर आप अपने प्रोडक्ट से प्रेम नहीं करते हैं तो आपको इस बिजनेस से कोई लाभ नहीं होगा l याद रखें कि यहां प्रोडक्ट का विज्ञापन मुंह से होता है और जब तक आप अपने मित्रों को यह बताने के लिए तैयार ना हो कि आप इन प्रोडक्ट को पसंद करते हैं या किन प्रोडक्टों का व्यक्तिगत रूप से इस्तेमाल करते हैं तब तक यह बिजनेस ना करेंl
सपने वाले व्यक्तियों की खोज
लोगों से उनके सपने के बारे में पूछे lअगर अगर आपके पास कोई सपने नहीं है तो आप उसे साकार कैसे करेंगे लोगों से उनके सपनों के बारे में पूछने से हुए यह जान जाते हैं कि आप उनकी परवाह करते हैं इससे आपको उनकी मदद करने और उनसे जुड़ने का अधिकार मिलता हैं l
इस बिजनेस को बजिनेस की तरह से लें
बहुत सारे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को किसी योजना या शोदे की तरह लेते हैं वह तत्काल ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हैं या फिर किसी दूसरी योजना से जुड़ जाना चाहते हैं इस बिजनेस में आपको जल्दी से कुछ पैसा तो मिल सकता है परंतु इसका परिणाम यह होगा कि जल्दी आपके दोस्त आपसे दूर हो जाएंगे और निश्चित रूप से आप की विशेषता खत्म हो जाएगी नेटवर्क मार्केटिंग को भी किसी अन्य बिजनेस जितनी गंभीरता से लिया जाना चाहिए आप इस बात को जितना जल्दी समझ लेंगे आपको उतने ही बेहतर परिणाम मिलेंगेl
जिम्मेदारी लेना
किसी को दोष देने बहाने बनाने या अपनी गलतियों को सही ठहराने के बजाय जिम्मेदारी लेना सीखेl नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ऐसी कई चीजें होती हैं जो अन्य प्रांत पारंपरिक बिजनेस में से बहुत अलग होती हैं पहली बात यह है कि इसमें आपकी मदद करने के लिए एक समर्थन तंत्र होता है उदाहरण के लिए आपके अपलाइन से या कंपनी lयह कैसा लाभ है जो पारंपरिक बिजनेस करने वाले के पास नहीं होता है l