Mon. Dec 2nd, 2024

 SBI ब्लू चिप फण्ड –

 यह इंडिया के सबसे बड़े फण्ड हाउस का लार्ज कैप फण्ड है।  यह फण्ड अभी तक एवरेज परफ़ॉर्मर ही रहा है। यदि इस फण्ड में आपने १० साल पहले एक लाख रूपये की इन्वेस्टमेंट की होती, तो उसकी वैल्यू चार लाख बत्तीस हजार रूपये हो गयी होती। यदि दस हजार की मंथली SIP की होती तो उसकी वैल्यू पच्चीस लाख बहत्तर हजार रूपये होती। 

यह एक लार्ज कैप फण्ड है।  यह फण्ड इंडिया की टॉप १०० कम्पनीज मै पैसा इन्वेस्ट करता है। ये कम्पनीज मार्किट लीडर्स होती है। यह फण्ड ८० प्रतिशत अमाउंट लार्ज कैप मई तथा २० प्रतिशत स्माल कैप ,मध्यम कैप या डेब्ट मई इन्वेस्ट करता है। 

  इस फण्ड का बैंच मार्क S &P BSE 100 TRI  है। यह फण्ड १४ फेफरवरी २००६ मै अस्तित्व मै आया था। नीचे दी गयी तालिका से क्लियर है की इस फण्ड ने अपने बेंच मार्क से भी कम return दिए है। 

अब इस फण्ड के return पर नजर डालते है। 

नीचे दी गयी तालिका से क्लियर है की इस फण्ड ने अपने बेंच मार्क से भी कम return 
दिए है। इस फण्ड की टॉप कम्पनीज मै होल्डिंग निम्न तालिका के अनुसार है। 

.
फण्ड मै यदि आप लुम्प्सम अमाउंट इन्वेस्ट करना चाहते हो तो मिनियम इन्वेस्टमेंट अमाउंट ५००० होगा।  यदि सिप के द्वारा इन्वेस्ट करना चाहते हो तो मिनियम सिप अमाउंट ५००/- रूपये होगा।
 यदि आप अपने फण्ड को एक साल से पहले एग्जिट करते हो तो आपको एक प्रतिशत एग्जिट लोड अमाउंट लगेगा ,एक साल के बाद एग्जिट करने पार  एग्जिट लोड अमाउंट चार्ज नहीं होगा। 
 
यदि आप एक लार्ज कैप फण्ड मै इन्वेस्ट करना चाहते हो तो यह फण्ड इन्वेस्ट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।  परन्तु आप इससे भी अच्छे return की उम्मीद रखत्ते है तो दूसरे amc  कम्पनीज के ब्लू चिप फण्ड की भी जांच कर ले। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *