Mon. Sep 16th, 2024

 दोस्तों आज की आर्टिकल में हम ऐसी योजना की बात करेंगे जो महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद होने वाली हैI

(महिला सम्मान योजना क्या है?)

 इस योजना का की घोषणा वित्त मंत्री ने फरवरी महीने के बजट के दौरान की थी Iअब इसकी जानकारी भी सामने आ गई है इस योजना का नाम है ,महिला सम्मान योजना यह भारत सरकार द्वारा शुरू की गई नई राष्ट्रीय बचत योजना हैI यह योजना केवल महिलाओं और लड़कियों की जो प्राप्त है यदि आप महिला है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं Iसुकन्या समृद्धि योजना के बाद सरकार ने पाया कि वह योजना काफी सफल रही है, इसी से उत्साहित होकर सरकार ने महिलाओं के लिए यह महिला सम्मान बचत योजना की घोषणा की हैI

 

Silent Features of Mahila Samman Savings Certificate 2023 Scheme/Interest rate 

इस योजना के बारे में विस्तार से बात करते हैं यह योजना कोई व्यक्ति का लड़कियां महिला भारत के किसी भी डाकघर या अधिकृत बैंक में यह खाता खोल सकती हैI यह खाता केवल 31 मार्च 2025 या उससे पहले खोला जा सकता है यदि कोई लड़की नाबालिक है तो उसके अभिभावक इस खाते को खोल सकते हैं इस योजना में आपको प्रतिवर्ष से 7.5 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर से ब्याज मिलेगा Iब्यास तिमाही आधार पर संयोजित किया जाएगा और सीधे महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना खाते में जमा किया जाएगा I

Mahila Samman Bachat Patra scheme total investment amount

 योजना की ब्याज दर अधिक ज्यादा होने के कारण यह भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय योजना है हर महिला जल्द से जल्द महिला सम्मान बचत खाता खोलना चाहती है महिला सम्मान बचत पत्र योजना में कुछ निवेश राशि महिला सम्मान बचत योजना न्यूनतम ₹1000 जमा करने और ₹100 के गुणांक में जमा करने की अनुमति देता है

 बाद में धन जमा करने की अनुमति नहीं है खाताधारक एक एमएसएससी खाते या अपने सभी एमएसएससी खाते में अधिकतम ₹200000 जमा कर सकता हैI एक महिला या लड़की इस योजना के तहत बहुत सारे खाते खोल सकती है लेकिन अधिकतम धन जमा करने की सीमा केवल ₹200000 है दूसरा एक एम एस एस सी खाता पिछले मौजूदा एमएससी खाते से 3 महीने के अंतराल बाद ही खोला जा सकता है महिला सम्मान बचत योजना के तहत कोई भी महिला और लड़की भारत की नागरिक होनी चाहिए और 2 साल की अवधि के लिए कुल ₹200000 जमा कर सकती है 

Mahila Samman Saving Account Scheme Maturity Period

महिला सम्मान बचत खाते में ₹200000 से अधिक जमा करने की अनुमति नहीं है और इसकी परिपक्वता की अवधि 2 वर्ष है महिला सम्मान बचत योजना को 2 वर्ष से पहले बंद नहीं किया जा सकता है यदि इसमें से आपको पैसे निकालने हैं तो 1 वर्ष के बाद केवल 40% धन निकालने की अनुमति है ग्राहक को निर्धारित रूप से एक आवेदन पत्र जमा करना होगा नाबालिक लड़की के खाते में उसके अभिभावक पैसे निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं एमएससी खाता प्रवक्ता अवधि 2 वर्ष से पहले बंद नहीं किया जा सकता है हेमंत करने के लिए निम्न परिस्थितियां है नंबर 1 खाता धारक की मृत्यु नंबर 1 यदि खाता धारक बीमार हो जाता है और उसे बहुत ज्यादा धन की आवश्यकता हो गई है इन परिस्थितियों में अभी उसे खाता खोलने की तारीख से 6 महीने के बाद ही दी जा सकती है ऐसा वहां खाता खोलने के 6 महीने के बाद ही कर सकता है I

Name of the Scheme Mahila Samman Yojana
Interest Rate 7.5% per annum
Maturity Period 2 Years
Eligibility Only for women and girls
Announced on 01 February 2023 by Finance Minister
Announced in Budget 2023
Account opening started from 01th April 2023 to 31th March 2025

Mahila Samman savings Certificate Calculator( if we invest 200000/-

Invested Money- 2,00,000/-

Interest Rate- 7.5% (Quarterly Compounding)

Maturity Amount-

invested money- 2,00,000/-

interest rate- 7.5% (Quarterly compounding)

First Quarter for 1st year- 200000×7.5%x3/12= 3750/-

Second Quarter for 1st year- 203750×7.5%x3/12= 3820/-

Third Quarter for 1st year- 207570×7.5%x3/12= 3892/-

Forth Quarter for 1st year- 211462×7.5%x3/12= 3965/-

First Quarter for 2nd year- 215427×7.5%x3/12= 4039/-

Second Quarter for 2nd year- 219466×7.5%x3/12= 4115/-

Third Quarter for 2nd year- 223581×7.5%x3/12= 4192/-

Fourth Quarter for 2nd year- 227773×7.5%x3/12= 4271/-

Maturity amount after two year= 227773+4271= 232044/-

Total Maturity Amount – 2,32,044/-

पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 01- क्या महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र कर मुक्त है?


उत्तर – सरकार ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना कर मुक्त है या नहीं।


प्रश्न 02- महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता कहाँ खुलवाएँ?


उत्तर – भारत में कोई डाकघर और अधिकृत बैंक।


प्रश्न 04 – महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र खाता खोलने के लिए कौन पात्र है?


उत्तर – महिला सम्मान खाता खोलने के लिए केवल महिलाएं और लड़कियां ही पात्र हैं।


प्रश्न 05- एमएसएससी कब जमा होगा

उत्तर – एक महिला और लड़की 01 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 के बीच MSSC खाता खोल सकते हैं।

By admin

One thought on “अब महिलाएं इस योजना का लाभ उठाकर अपनी बचत को बढ़ा सकती हैl मोदी सरकार का महिलाओ को गिफ्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *