Mon. Jun 23rd, 2025

 दोस्तो आज हम बात करेंगे आई एम सी बिजनेस में अगस्त 2023 के महीने में कौन-कौन से ऑफर लांच किए हैं हालांकि ऑफर वही है जो जुलाई 2023 में थे लेकिन थोड़ा बहुत परिवर्तन  इसमें  किया गया है ।

दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि आई एम सी कंपनी अपने एसोसिएट के लिए हर महीने कोई ना कोई  offer लाते रहती है इस प्रकार हम देखते हैं कि अगस्त  2023 में कंपनी के पास कई ऑफर एक्टिव है

दोस्तों यह सभी जानकारियां आईएमसी बिजनेस के ऑफिस के फेसबुक  page  हैं 

1-रेफरल बोनस 

ऑफर सभी एसोसिएट के लिए उपलब्ध है यह ऑफर 2 अगस्त  से ३१ऑगस्त  तक लागू रहेगा

यदि यदि आप दो associates को ज्वाइन कर आते हैं और उनसे 1000 पर्सनल पीनस वॉल्यूम की परचेज करवाते हैं तो आपको ₹600 का प्रोडक्ट वाउचर मिलेगा ।

इसी प्रकार यदि आप 3 associates को 1000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम की खरीदारी के साथ ज्वाइन कराते हैं तो आपको ₹1000 का प्रोडक्ट voucher मिलेगा ।

यदि आप 5बिजनेस एसोसिएट को 1000 बिजनेस वॉल्यूम के हिसाब से ज्वाइन कराते हैं तो आपको ₹2000 का प्रोडक्ट वाउचर मिलेगा ।

इसी प्रकार आप 7 एसोसिएट्स   को 1000 बिजनेस वॉल्यूम के  साथ ज्वाइन कराते हैं तो आपको ₹3000 का प्रोडक्ट वाउचर मिलेगा ।

यदि आप 10 नए बिजनेस एसोसिएट्स को 1000 बिजनेस वॉल्यूम प्रति एसोसिएट के साथ स्पॉन्सर करते हैं तो आपको ₹5000 का प्रोडक्ट वाउचर मिलेगा ।

कंसिस्टेंसी रिपरचेज ऑफर 

दोस्तों ऑफर है कंसिस्टेंसी ऑफर इस ऑफर की चर्चा हम पिछले आर्टिकल में भी कर चुके हैं क्योंकि यह ऑफर 3 मार्च 2023 से 15 अगस्त 2023 तक चालू है 

1-सुपरस्टार और उससे नीचे के लेवल के एसोसिएट्स के लिए 

सबसे पहले चर्चा करते हैं कि सुपरस्टार और उससे नीचे के लेवल के एसोसिएट्स के लिए क्या कंडीशन है सुपरस्टार और उससे नीचे के एसोसिएट्स को हर महीने 15 तारीख तक 1000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम प्राप्त करना है यदि ऐसा करता है तो उसे पहले महीने में ₹200 का दूसरे महीने में ₹250   का तीसरे महीने में ₹275 का और तीसरे चौथे महीने में ₹300 का प्रोडक्ट वाउचर मिलेगा ।प्राप्त करने के बाद को हर महीने ₹300 का प्रोडक्ट मिलेगा ।

2-उससे ऊपर के लिए

उससे ऊपर के लिए क्या कंडीशन है इस पर चर्चा करते हैं और उसको हर महीने की 15 तारीख तक प्राप्त करना है यदि वह करता है तो उसे पहले महीने ₹300 का दूसरे महीने ₹350 का तीसरे महीने का ₹450 का मिलेगा महीने से प्राप्त करने के बाद हर महीने ₹450 की कीमत का प्रोडक्ट मिलेगा ।

दुबई ट्रिप 2024

 दोस्तों इस अवसर की भी चर्चा हुई पहले कर चुके हैं क्योंकि यह ऑफर 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक चालू है 

वेरीफिकेशन की अवधि के दौरान एसोसिएट को 300000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम बनाना होगा सिल्वर स्टार उससे ऊपर के एसोसिएट से के लिए अपने सिल्वर स्टार एसोसिएट को छोड़कर प्रत्येक 1000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम के २०० यूजर बनाने हैं ।

फर्स्ट परचेज ऑफर

 फर्स्ट पेज ऑफ़ अ उन्हें उसी के लिए है जो कि आई एम सी बिजनेस को पहली बार join कर रहे हैं ।इस ऑफर के क्वालिफिकेशन की अवधि 2 August से 31 August 2023 तक है सभी नए एसोसिएट के लिए है ज्वाइन कर लिया है परंतु जिन्होंने अभी तक 1000 बिज़नस वॉल्यूम से भी कम का बिजनेस किया है ।

  यदि आप ऑफ अवधि के दौरान 1000 पर्सनल विनस वॉल्यूम बनाते हैं तो आपको ₹200000 का 1 साल के लिए पर्सनल ग्रुप एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलेगा ।

दोस्तों इस ऑफर के बारे में ज्यादा जानकारी आप अपने अपलाइन से ले सकते हैं ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *