दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे बैंक ऑफ बड़ौदा की जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह कंपनी बैंकिंग सेक्टर से रिलेटेड है हम में से किसी ना किसी का अकाउंट इस बैंक में जरूर होगा इसलिए कंपनी के बारे में ज्यादा विस्तार से बताने की कोई आवश्यकता नहीं है ।
कंपनी का शेयर वर्तमान समय में ₹190 के आसपास ट्रेड कर रहा है ।पिछले 3 महीनों में कंपनी के शेयर ने ३ % के आसपास के return किए हैं जबकि पिछले 1 साल में इस शेयर में 60% के आसपास के रिटर्न दिए है ।
सबसे पहले हम कंपनी के फंडामेंटल से की चर्चा कर लेते हैं ।
Company की TTM EPS ग्रोथ काफी ऊची है
Annual EPS ग्रोथ काफी मजबूत रही है
हाल ही मई कंपनी ने quarterly रिजल्ट दिए जिसमे बहुत अच्छे ग्रोथ दिखाई है
Return on equity (ROE) पिछले 2 सालों से सुधर रहा है ।
पिछले 2 सालों से ROA मै सूधार आ रहा है ।
Profit Margin (YoY) सुधर रहे है ।
Revenue हर Quarter मै past 4 क्वार्टर्स से बड़ रहा है ।
Annual Net Profits पिछले 2 सालों से लगातार बढ़ रहा है
Book Value per share पिछले 2 सालों से लगातार बढ़ रहा है ।
Company Zero Promoter Pledge वाली कंपनी है ।
FII / FPI or Institutions shareholding बड़ा रहे हैं ।
कंपनी के शेयर में शेरहोल्डिंग पेटर्न की चर्चा कर लेते हैं ।
कंपनी के शेयर के शेरहोल्डिंग पेटर्न कि अगर हम चर्चा करें तो सबसे ज्यादा शेयर इसमें प्रमोटर के हैं उनकी हिस्सेदारी 63% के आसपास है प्रमोटर यानी कि भारत सरकार है ।
FII की हिस्सेदारी 12.29 % के आसपास है पिछले 1 साल में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 8% से बढ़ाकर 12.29% कर दी है ।
डीआईआई की हिस्सेदारी इस शेयर में १६.०३ % के आसपास है जबकि जबकि पब्लिक के पास 7.7% की हिस्सेदारी है ।
ब्रोकर की रिपोर्ट -दोस्तों इस शेयर को लेकर ब्रोकर काफी बुलिश हैं ।
प्रभुदास लीलाधर ने इस शेयर में ₹235 तक का टारगेट दिया है जबकि एमके ग्लोबल ने 230, मोतीलाल ओसवाल 240 तक का टारगेट शेयर मै में दिया है ।
बैंक ऑफ बड़ौदा फंडामेंटल रुप से काफी स्ट्रांग कंपनी है।इसलिए ब्रोकर ने जो टारगेट इस शेयर में दिए हैं उनके अचीव होने की पूरी संभावना है इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में जरूर रखना चाहिए यदि यह ₹150 के आसपास आता है तो वहां पर एवरेज करने का अच्छा मौका है ।
डिस्क्लेमर
दोस्तों इस शेयर में हमारी खरीदारी या बिकवाली की कोई निजी राय नहीं है कंपनी के फंडामेंटल्स या कंपनी के कमजोरियों की चर्चा आप के अध्ययन के लिए हमने बनाई हैं और आर्टिकल पूरी तरह से एजुकेशन पर्वत से लिखा गया है ।शेयर में खरीदारी या बिकवाली का निर्णय आप अपने वित्तीय सलाहकार की सहायता से ले सकते हैं ।