Mon. Sep 16th, 2024




 दोस्तों आज के आर्टिकल  में हम बात करते हैं जीपीपीएल की यानी कि गुजरात पोर्ट पिपावा  लिमिटेड की ।

गुजरात पिपावाव पोर्ट लिमिटेड कंटेनर कार्गो, बल्क कार्गो और एलपीजी कार्गो के लिए पोर्ट हैंडलिंग और समुद्री सेवाएं प्रदान करने का काम करती है । इसके अलावा, कंपनी सीएफएस संचालित करती है और भूमि-संबंधित और इंफ्रास्ट्रक्चर  की गतिविधियों से राजस्व भी उत्पन्न करती है। कंपनी भारत के पहले निजी क्षेत्र के बंदरगाह एपीएम टर्मिनल्स पिपावाव की डेवलपर और ऑपरेटर है, जिसमें मल्टी-कार्गो और मल्टी-यूज़र संचालन है। . जीएमबी और गुजरात सरकार (जीओजी) के साथ रियायत समझौते के अनुसार सितंबर 2028 तक एपीएम टर्मिनल पिपावाव और संबंधित सुविधाओं को विकसित और संचालित करने का विशेष अधिकार है।

अब बात करते हैं कंपनी के शेयर के बारे में 

कंपनी का शेयर वर्तमान समय में ₹120 के आसपास ट्रेड  कर रहा है ।कंपनी के शेयर ने पिछले 3 महीने में चार पर्सेंट के आसपास के रिटर्न किए हैं जबकि कंपनी के शेयर 1 साल में एक 40 परसेंट का रिटर्न दे चुका है ।

यह कंपनी के शेयर के फंडामेंटल्स की थोड़ी जानकारी ले लेते हैं 

बढ़ते लाभ मार्जिन (YoY) के साथ तिमाही शुद्ध लाभ में वृद्धि

बिना कर्ज वाली कंपनी

कंपनी शुद्ध नकदी उत्पन्न करने में सक्षम – पिछले 2 वर्षों से शुद्ध नकदी प्रवाह में सुधार

पिछले 2 वर्षों से प्रति शेयर बुक वैल्यू में सुधार हो रहा है

जीरो प्रमोटर pledge वाली कंपनी

कंपनी के शेयर के कौन-कौन से कमजोर पॉइंट है 

कोर बिज़नेस से  कम नकदी उत्पन्न हुई – पिछले 2 वर्षों से परिचालन से नकदी प्रवाह में गिरावट

गिरते लाभ मार्जिन (QoQ) के साथ शुद्ध लाभ में गिरावट

पिछली दो तिमाहियों से हर तिमाही राजस्व में गिरावट

कंपनी के पास ऐसी कौन सी क्वालिटी हैं जिनके आधार पर हमें इस कंपनी में निवेश करना चाहिए 

मौजूदा टीटीएम पीई अनुपात वाली कंपनियां 3 साल, 5 साल और 10 साल के पीई से कम हैं

भारतीय ब्रोकर्स के पुराने टारगेट के शेयर में प्राप्त हो चुके हैं अब नई ब्रोकर की रिपोर्ट का इंतजार है 

एक अच्छे इंस्टर को GPPL के शेयर में खरीदारी से पहले क्या रणनीति अपनानी चाहिए 

कंपनी के शेयर के टेक्निकल चार्ट पर नजर डालें तो हम पाते हैं कि कंपनी का शेयर पिछले 2 से 3 महीने में 117 से लेकर 125 की रेंज  में ट्रेड कर रहा है लॉन्ग टर्म के इन्वेस्टर्स  को इस शेयर में कोई भी डीप मिलने पर १५० रूपये के टारगेट के लिए  बाय करना चाहिए। शॉर्ट टर्म के इन्वेस्टर्स को  इस शेयर  से दूर रहना चाहिए ।यदि एक बार इस कंपनी का शेयर 125 के लेवल से ऊपर चले जाता है तो तब इस पर कुछ तेजी संभव है 

डिस्क्लेमर

 साथियों इस शेयर में हमारी खरीदने या बिकवाली की कोई राय  नहीं है आप सभी को अपने सलाहकार से पूछ कर ही इस शेयर पर कोई भी फैसला लेना  चाहिए हमने यह आर्टिकल एजुकेशनल पर्पस  से लिखा है ताकि कंपनी के में निवेश करने से पहले आप सभी लोगों को सभी तरह की जानकारियां प्राप्त हो सके 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *