Wordcoin क्या हैँ?
WorldCoin (WDC) एक Cyptocurrency है। उपयोगकर्ता खनन की प्रक्रिया के माध्यम से डब्ल्यूडीसी (WDC) उत्पन्न करने में सक्षम हैं।
वर्ल्डकॉइन की वर्तमान आपूर्ति 265,000,000 है
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे एक वर्ड कॉइन( word coin) के बारे में ।वर्ल्ड कॉइन क्या है ?वर्ल्ड कॉइन वर्तमान समय में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है हम में से बहुत से लोगों ने क्रिप्टोकरंसी का नाम तो सुना ही है जैसे बिटकॉइन डोज कॉइन इत्यादि ।
इन्हीं क्रिप्टोकरंसी की तरह वर्ल्ड कॉइन भी एक क्रिप्टोकरंसी है और वर्तमान समय में इस संसार में एक वर्ल्ड कॉइन प्रोजेक्ट चल रहा है इस प्रोजेक्ट के संस्थापक सम ऑल्टमैन है जो की ओपन AI के सीईओ हैं जिन्होंने की चाट GPT का निर्माण किया ।
वर्ल्ड कॉइन दूसरी क्रिप्टोकरंसी से किस प्रकार अलग है ?
वर्ल्ड कॉइन क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करने के लिए आपको सबसे पहले वर्ल्ड कॉइन ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा इस प्रोजेक्ट में पूरे संसार में एक टीम लगी हुई है यह वर्ल्ड कॉइन APP आपको डाउनलोड करवा देगी परंतु इस ऐप को साइन अप करने के लिए आपकी आंखों की पुतली का इस्तेमाल किया जाएगा एक मशीन के द्वारा आपकी आंखों की पुतली को स्कैन कर लिया जाएगा जिस तरह से भारत में आधार कार्ड के को बनाने के लिए आंखों को स्कैन किया जाता है
कंपनी आंखों को स्कैन क्यों कर रही है
कंपनी का कहना है कि कोई भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पास आंखें नहीं होती हैं इसलिए वह इस तरह के वर्ल्ड कॉइन में साइन अप नहीं कर पाएगा इस प्रकार इस वर्ड कॉइन में साइन अप करने वाले सारे लोग इंसान ही होंगे ।
आंखों को स्कैन करने के लिए ओर्ब नामक डिवाइस का उपयोग किया जाता है ।इसका उद्देश्य व्यक्ति की वैश्विक पहचान और वित्तीय नेटवर्क बनाना है एक वैश्विक पहचान सबकी अपनी बन जाएगी सबकी अपनी एक आईडी बनेगी जो यूनिक होगी क्योंकि हर किसी की अपनी यूनिक आंखों की पतली होती है और उसी से वह आईडी बनेगी तो हर ईद की अपनी यूनिक पहचान होगी जो पूरी दुनिया में सिर्फ एक होगी और पूरी दुनिया के लिए होगी। एक व्यक्ति को आईडी बनाने के लिए कुछ डॉलर तक की वैल्यू की करेंसी इनको दे दी जा रही है इसीलिए ही कुछ दिनों के अंदर ही 2 मिलियन से ज्यादा लोग साइन अप कर चुके हैं क्योंकि साइन अप करने के साथ ही कुछ इनको वर्चुअल करेंसी वर्ड कॉइन जो उनकी करेंसी है वह कुछ मात्रा में $50 तक की वैल्यू की करेंसी इनको दे दी जा रही है कोई साइन अप कर रहा है हर जगह अलग-अलग कीमत है कहीं पर कुछ देशों में $50 तक है कुछ देशों में $5 तक है ।
वर्ल्ड कॉइन कैसे काम करेगी ?
सबसे पहले जाहिर है कि ओर्ब नामक डिवाइस से यह आंखों का स्कैन करेगा उसके बाद इरिस को स्कैन करके इसे हस के रूप में जाने वाली संख्याओं की एक स्ट्रिंग में परिवर्तित किया जाएगा जिसे फिर से बनाना impossible है यानी की आंखों की पुतली के स्कैन को एक नंबर दे दिया जाएगा उसके बाद यह # वाली संख्या वॉर्डकॉइन सर्वर पर चला जाएगा यदि व्यक्ति ने पहले साइन अप नहीं किया है तो हस को डेटाबेस और कंपनी के ब्लॉकचेन से जोड़ दिया जाएगा और यदि पहले साइन अप हो गया तो फिर ऐसा नहीं होगा
वर्ल्ड कॉइन के सामने क्या-क्या चुनौतियां हैं ?
सबसे बड़ी बात है कि वर्ल्ड कॉइन अभी बहुत कम देश में अवेलेबल है यानी कि वर्ल्ड कॉइन पर साइन अप करने के लिए ओर्ब की संख्या अभी बहुत कम है हालांकि इसके लिए कई सेंटर भी बना रहे हैं उदाहरण के लिए भारतवर्ष में अभी तक इस वर्ड कॉइन के 20 केंद्र बन चुके हैं जिस प्रकार आधार कार्ड सेंटर होते हैं उसी प्रकार 20 सेंटर वर्ल्ड कॉइन के बन चुके हैं और यह इस प्रकार जब इस क्रिप्टोकरंसी को पूरे दुनिया में फैलने की बात हो रही है तो यह इसके लिए एक चुनौती है और इसमें वर्तमान समय में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टरों के लिए एक अवसर भी है
दूसरी चुनौती वर्ल्ड कॉइन के सामने यह है कि क्योंकि इसमें साइन अप करने के लिए आंखों की पुतलियां का इस्तेमाल हो रहा है यानी कि हमारे डेटा का इस्तेमाल हो रहा हैजिसका की दुरुपयोग भी हो सकता है जिसकी वजह से कई लोग या कई देश की सरकार है इसके साइन अप से बचने की कोशिश कर रही है वहीं बड़ी संख्या में लोग इसमें साइन अप कर रहे हैं क्योंकि बदले में उन्हें कुछ WORD कॉइन फ्री में मिल रहे हैं
वर्ल्ड कॉइन के सामने तीसरी बड़ी चुनौती यह है कि ऐसे क्षेत्रों में इसकी पहुंच होना मुश्किल है जहां की लोग अभी बैंकिंग सेक्टर से भी नहीं जुड़े हुए हैं ।
क्या आप वर्ल्ड कॉइन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं ?
यदि आप वर्ड कॉइन प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप सबसे पहले प्ले स्टोर से वर्ल्ड कॉइन ऐप डाउनलोड कर लें उसके बाद गूगल में नजदीकी ORB सेंटर सर्च कर लीजिए यह सेंटर आपकी आंखों का स्कैन करके आपका वार्ड कॉइन वॉलेट एक्टिवेट कर देंगे और बदले में आपको कुछ वर्ड कॉइन फ्री में दे देंगे
वर्तमान समय में WORDCOIN का रेट दो डॉलर के आसपास चल रहा है इस डॉलर्स को आप दूसरे किसी क्रिप्टो वॉलेट जैसे बाइनेंस में भेज सकते हैं और वहां से अपने बैंक अकाउंट में रुपए के रूप में प्राप्त कर सकते हैं परंतु यदि आपको लगता है कि कुछ डॉलर फ्री में पानी के चक्कर में अपनी आंखों को स्कैन करना सही नहीं है तो आपको इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनना चाहिए ।
[…] What is wordcoin? […]
read article
[…] […]
This web page can be a walk-by way of for all the info you wanted about this and didn’t know who to ask. Glimpse here, and also you’ll positively discover it.
I like this post, enjoyed this one appreciate it for posting. “No man is wise enough by himself.” by Titus Maccius Plautus.
Hello.This post was extremely fascinating, particularly since I was searching for thoughts on this topic last Tuesday.