Sat. Jan 18th, 2025

 

Amazon से कितने प्रकार से पैसा कमाया जा सकता hai जानिए – 

अगर आप Amazon के साथ काम करते हैं तो यह एक तरह से आपका बिजनेस बन जाता है। जिससे आप unlimited पैसा कमा सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ज्यादातर काम Online होता है जिसे आपको अपने घर बैठ कर करना होता है। तो आइये अब हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिनकी मदत से आप पैसा कमा सकते है। 

1. Amazon Affiliate Marketing:- 

इससे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Amazon के Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा। एक तरह से यदि आप Amazon के डीलर बनने में सक्षम हैं तो आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अगर आप इतनी क्षमता नहीं रखते तो अपने बिजनेस की शुरुआत करने के लिए डिलीवरी बॉय बन सकते हैं। delivery Boy बनने के लिए आपको अपने नजदीकी अमेज़न ऑफिस से संपर्क करना है जहाँ आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। आपको अपना एक Account बनाना है इसके बाद आपको Amazon के Project को अपने website, YouTube या फिर Social Media में भी Share करना है

2. . Amazon पर अपना सामान बेचकर :- 

कुछ प्रोडक्ट ऐसे होते हैं जो सिर्फ Offline ही मिलते हैं ऐसे में इन्हें Online करने के लिए अमेज़न सेलर बेस्ट प्रोग्राम है। अगर आप भी अपना कोई सामान Online बेचना चाहते हैं तो आप Amazon Seler Program को Join करके ऑनलाइन बेंच सकते हैं। इनमे खुदरा विक्रेता, गृहिणियों के बनाये Product , छोटे उद्यमी और कारीगर अपनी Statue, Image, Panting और हस्तशिल्प आदि शामिल हैं।

3.  Product डिलीवर करके :- 

वैसे तो Amazon अपना खुद का Delivery Transport System चलाता है लेकिन कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जहाँ Amazonको छोटी बड़ी Logistics और करियर भी का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में Amazon Company चाहती है कि उनका सामान कम से कम समय में हर क्षेत्र में डिलीवर हो इसके लिए वह ऐसे नए Deler की तलाश में रहता है जो अपने क्षेत्र में अमेज़न के प्रोडक्ट समय पर Deliver करें।

यदि आप Amazon के Deler बनने में सक्षम हैं तो आप इसके लिए Registration कर सकते हैं। अगर आप इतनी क्षमता नहीं रखते तो अपने Business की शुरुआत करने के लिए Delivery Boy बन सकते हैं। डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको अपने नजदीकी Amazon Office से संपर्क करना है जहाँ आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

यदि आप Amazon के Deler बनने में सक्षम हैं तो आप इसके लिए Registration कर सकते हैं। अगर आप इतनी क्षमता नहीं रखते तो अपने बिजनेस की शुरुआत करने के लिए Delivery Boy बन सकते हैं। Delivery Boy बनने के लिए आपको अपने नजदीकी Amazon Office से संपर्क करना है जहाँ आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *