Sat. Mar 15th, 2025

 दोस्तों आज के आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नए प्लेटफार्म के बारे में एचडीएफसी स्काई के बारे में एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने एक नया  एप लांच किया है जिसका नाम है एचडीएफसी स्काई यानी कि एचडीएफसी स्काई की ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट की फैसिलिटी मोबाइल एप्लीकेशन और वेब दोनों में अवेलेबल रहेगी एचडीएफसी ने यह कदम जीरोधा और दूसरे डिस्काउंट ब्रोकर की के साथ कंपटीशन करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है आमतौर पर बैंकिंग ब्रोकर में एक बहुत ज्यादा BROKRAGE लगती है और जबकि डिस्काउंट ब्रोकर में बहुत काम ब्रोकरेज लगती   है ।

बैंक में ने यह कदम नए इन्वेस्टर्स को टारगेट करने के लिए लिया है 

आमतौर पर ट्रेडिंग इन इन्वेस्टमेंट के लिए बैंक ब्रोकर को ज्यादा सेफ माना जाता है डिस्काउंट ब्रोकर के मुकाबले बैंक ब्रोकर को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है इसलिए यहां पर एचडीएफसी स्काई के बारे में एक रिव्यू लेना बहुत जरूरी हो जाता है ।

अकाउंट खोलने के लिए कितना चार्ज लगेगा ?

अकाउंट खोलने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगेगा जबकि बैंकिंग ब्रोकर आम तौर पर अकाउंट ओपनिंग फीस जरूर लेते हैं एचडीएफसी स्काई इस फीस को नहीं लेगा ।

एनुअल मेंटेनेंस चार्ज एएमसी (AMC) कितना लगेगा ?

पहले साल में AMC जीरो रहेगी और उसके बाद ₹20 पर मंथ के हिसाब से और उसके साथ जीएसटी के साथ चार्ज लगेगा 

ब्रोकरेज {Brokrage)चार्जेस क्या रहेंगे ?

डिलीवरी तथा इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 

 ₹20 पर ट्रेड लगेगा अथवा .10% इसमें से जो भी कम होगा वह  लगेंगे

इक्विटी FNO 

फ्यूचर के लिए ₹20 पर ट्रेड तथा .10% इसमें से जो भी LOW  होगा वह लगेगा 

{इक्विटी ऑप्शन के लिए फ्लैट ₹20 पर ट्रेड लगेगा } 

करेंसी तथा कमोडिटी के लिए 

{फ्यूचर के लिए ₹20 पर ट्रेड तथा .10% इसमें से जो भी LOW होगा वह लगेगा 

 ऑप्शन के लिए फ्लैट ₹20 पर ट्रेड लगेगा  }

 फंड ट्रांसफर या पेमेंट गेटवे चार्ज 

की बात करें तो यह यूपीआई ट्रांसफर के लिए पांच पैसा  तथा नेट बैंकिंग के लिए ₹9 / ट्रांसफर लेगा 

यदि आप US स्टॉक में ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं

 तो उसके लिए भी अकाउंट ओपनिंग फीस जीरो रहेगी तथा मेंटेनेंस चार्ज भी इस तरह के रहेंगे जिस तरह इंडियन स्टॉक्स के लिए अवेलेबल है इसके अलावा यदि हम ब्रोकेड चार्ज की बात करें तो 5 सेट्स पर शेयर  के ब्रोकरेज लगेंगे। फंड ऐड करना हो तो पहली बार आपको $5 का चार्ज लगेगा और यदि फंड विड्रोल करना है तो $10 का चार्ज लगेगा 

म्युचुअल फंड में निवेश 

एचडीएफसी स्काई में आप US स्टॉक में ट्रेडिंग के लिए अकाउंट तो खोल ही सकते हैं इसके साथ-साथ आप म्युचुअल फंड में भी इन्वेस्ट करते हैं जैसी बातें एचडीएफसी स्काई के द्वारा यदि हम म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो यह डायरेक्ट म्युचुअल फंड नहीं होगा यह रेगुलर फंड में ही हम इन्वेस्ट कर पाएंगे इसके लिए हमें डायरेक्ट और रेगुलर म्युचुअल फंड में क्या अंतर है इसकी जानकारी होना जरूरी है बस इसको हम इस तरह से समझ लेते हैं कि म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए हमें एचडीएफसी को कमीशन देना होगा 

डायरेक्‍ट और रेगुलर म्‍यूचुअल फंड में अंतर.(difference between direct and regular mutual fund)

इस ब्रोकर के साथ अकाउंट ओपन करना चाहिए या नहीं 

एचडीएफसी स्काई नेट डिस्काउंट ब्रोकर से कंप्लीट करने की कोशिश जरूर की है लेकिन यदि किसी इन्वेस्टर को यह लगता है कि बैंकिंग ब्रोकर और वह भी एचडीएफसी बैंक के साथ जाना काफी सेफ है तो उसे अवश्य एचडीएफसी स्काई के साथ अपना अकाउंट ओपन करना चाहिए 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *