Tue. Oct 22nd, 2024

 यदि आप शेयर मार्केट में 5 से 10 सालों के लिए पैसा लगाना चाहते हैं तो इलेक्ट्रिक वेकिल  का सेक्टर आपके लिए काफी फायदा दे सकता है इस सेक्टर की कुछ कंपनियां है 

 इस सेक्टर की कुछ कंपनियां


टाटा मोटर
 

टाटा मोटर्स लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है। वे प्रत्येक सेगमेंट  में वाणिज्यिक वाहनों में अग्रणी हैं, और कॉम्पैक्ट, मध्यम आकार की कार और उपयोगिता वाहन सेगमेंट  में ,यात्री वाहनों में शीर्ष तीन में से एक हैं। कंपनी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी ट्रक निर्माता है, और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी बस निर्माता है। वर्तमान में भारत में 3 टाटा इलेक्ट्रिक वाली कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है। इनमें टाटा की सबसे ज्यादा पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारें जिनमें टाटा टियागो ईवी (रूपए 8.69 – 12.04 लाख), टाटा टिगॉर इलेक्ट्रिक (रूपए 12.49 – 13.75 लाख), टाटा नेक्सन ईवी (रूपए 14.74 – 19.94 लाख) शामिल हैं।

अब बात करते हैं कंपनी के शेयर के बारे में 

कंपनी का शेयर वर्तमान समय में ₹640  रुपए के आसपास trade  कर रहा है कंपनी का शेयर पिछले 3 महीनों में 10 पर्सेंट का return  दे चुका है पिछले 1 साल में कंपनी का शेयर 40% के रिटर्न के चुका है तथा 3 साल में 331% के return  दे चुका है 

कंपनी जहां लगातार बहुत बढ़िया क्वार्टरली रिजल्ट पेश कर रही है वहीं दूसरी तरफ कंपनी के पास बहुत ज्यादा कर्ज है और प्रमोटर ने बहुत ज्यादा शेयर गिरवी रखे हुए हैं ।

अलग-अलग ब्रोकरेज ने कंपनी के टारगेट्स दिए हुए हैं इसमें से सबसे पहले बताते हैं कि KR  चौकसी ने 743 का टारगेट दिया है मोतीलाल ओसवाल ने 750 रुपए का टारगेट दिया है एमके ग्लोबल ने 750 रुपए का टारगेट दिया है तथा शेरखान ने 748 रुपए का टारगेट दिया है प्रभु दास  लीलाधर ने 760 रुपए का टारगेट दिया है 

प्रीकोल लिमिटेड  

फ्री कॉल लिमिटेड गाड़ियों में लगने वाले सभी इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को बनती है इसलिए भविष्य में इलेक्ट्रिकल व्हीकल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती है तो इस कंपनी के प्रोडक्ट्स की डिमांड भी बहुत ज्यादा पड़ेगी इसलिए इनका बिजनेस फ्यूचर ओरिएंटेड बिजनेस है 

Precol  लिमिटेड का शेर वर्तमान समय में 317 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है , पिछले 3 महीना में 38 परसेंट के रिटर्न दे चुका है तथा एक साल में 83% के रिटर्न अभी तक दे चुका है कंपनी के शेर की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह कंपनी के पास कर्ज बहुत कम है और प्रमोटर से नहीं कोई भी शेयर गिरवी नहीं रखा हुआ है और इसके अलावा कंपनी लगातार बढ़िया क्वार्टरली रिजल्ट पेश कर रही है 

ओलेक्ट्रा  

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (ओलेक्ट्रा) – एमईआईएल समूह की सहायक कंपनी भारत की सबसे बड़ी शुद्ध इलेक्ट्रिक बस निर्माता है, जिसकी विनिर्माण सुविधाएं हैदराबाद, भारत में हैं। ओलेक्ट्रा भारत की पहली इलेक्ट्रिक बस निर्माता कंपनी है, जिसने भारत में इलेक्ट्रिक बसों के सभी वेरिएंट का निर्माण और तैनाती की है। इलेक्ट्रिक बसों के व्यावसायिक संचालन में अग्रणी होने के बाद, कंपनी 3-व्हीलर इलेक्ट्रिक ऑटो और इलेक्ट्रिक ट्रकों के लिए ई-मोबिलिटी सेगमेंट में अपनी उत्पाद लाइन का विस्तार कर रही है।

जैसे-जैसे भारत में इलेक्ट्रिकल Vehicle  की डिमांड बढ़ेगी वैसे-वैसे इस कंपनी के ग्रोथ और वैल्यूएशन तथा मार्केट कैप में भी फर्क आएगा इसलिए भविष्य में इन्वेस्ट करने के हिसाब से या शेयर बहुत अच्छा है बात करें कंपनी के शेयर  की कंपनी का शेयर  वर्तमान समय में 1217 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है  की अगर पिछले परफॉर्मेंस की बात करें तो 1 साल में कंपनी के शेर ने 95% के रिटर्न दिए हैं और 3 साल में 1807 परसेंट के रिटर्न दिए हैं पिछले तीन महीना में कंपनी के 27% के रिटर्न में दिए हैं 

 कंपनी के शेयर कंपनी के शेर के फंडामेंटल से कि अगर बात करें तो जाहिर सी बात है कि कंपनी क्वार्टर ऑन क्वार्टर पर बढ़िया प्रदर्शन कर रही है इसके अलावा कंपनी  में कर्ज बहुत कम है तथा प्रमोटर ने कोई भी शेयर गिरवी नहीं रखा हुआ है

एक्साइड इंडस्ट्रीज  

एक्साइड इंडस्ट्रीज बैटरी के निर्माण का कार्य करती है इसकी बैटरी टू व्हीलर फोर व्हीलर हैवी व्हीकल तथा जेनरेटर के लिए प्रयोग की जाती हैं जैसे-जैसे भारत में इलेक्ट्रिकल व्हीकल के डिमांड बढ़ेगी वैसे-वैसे batteries  की डिमांड भी बढ़ेगी जिसकी वजह से इस कंपनी के मार्केट कैप और वैल्यूएशन में काफी ज्यादा ग्रोथ होगी इसलिए यह एक फ्यूचर ओरिएंटेड बिजनेस है कंपनी का share वर्तमान समय में 258 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है इसके अलावा कंपनी के शेर के पिछले परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले तीन महीना में कंपनी ने 12% की रिटर्न में दिए हैं 1 साल में 58% के रिटर्न दिए हैं तथा पिछले तीन सालों में 61% के रिटर्न इस कंपनी के शेर ने दिए हैं कंपनी फंडामेंटल रूप से काफी मजबूत है इसके अलावा कंपनी के पास कर्ज बहुत कम है तथा कंपनी में प्रमोटर्स ने कोई भी शेयर्स को गिरवी नहीं रखा हुआ है 

डिस्क्लेमर 

भारत और विश्व में आने वाला समय इलेक्ट्रिकल व्हीकल का है इसे देखते हुए इलेक्ट्रिकल व्हीकल बनाने वाली कंपनियों तथा उनके कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के GROWTH में बहुत अच्छी तेजी आने वाले समय में हो सकती है इसके बावजूद हमारे किसी भी शेयर में खरीदारी राय नहीं है पाठकों को चाहिए कि वह किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से आवश्यक जानकारी ले लें यह आर्टिकल पूरी तरह से एजुकेशन परपस से लिखा गया है 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *