Amazon kdp से पैसे कैसे कमाए?
Amazon kdp मे पैसे कमाना बहुत ही आसान होता है। बस आपको किसी topic पर book लिखकर Amazon kdp पर अपलोड करके आप पैसे कमा सकते है। मतलब आपको जिस भी topic पर नॉलेज है, चाहे वह डांस , कॉमेडी , स्टोरी , बिज़नेस , हेल्थ , टेक्नोलॉजी आदि आप इन टॉपिक पर e-book लिखकर उसे अमेज़न kdp पर अपलोड कर देना है, और अमेज़न kdp आपके बुक्स को सारी दुनियाँ मे online बेचेगी। आपके बुक्स बिकने के बाद जो भी पैसे आएगे। आप उस पैसे को अमेज़न kdp कि website आप से निकाल सकते है।
Amazon KDP ko Kaise Suru Kare?
Amazon KDP पर अपनी पूरी Ebook प्रकाशित करने के लिए संपूर्ण कदम और प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है।
एक ऐसा यादगार, descriptive book title बनाएँ
बुक के कवर को भी Design करे ।
अपना पूरा किया हुआ Ebook पाठ तैयार करें
Kindal Direct Publishing Terms और Conditions से गुजरें और सुनिश्चित करें कि आप किसी भी Content और Quality Guidelines का उल्लंघन न हो
अपने Amazon Kdp Account में जाएं अगर पहले से खाता नहीं है तो अपना खाता बनाये
अपने Kdp bookself पर जाएं
“एक Title बनाएं” अनुभाग पर क्लिक करें, फिर “Kindle eBook” पर Click करें।
निर्देशों का पालन करें और अपने ई-पुस्तक के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करें जैसे की Title Description , Keyword, श्रेणियां इत्यादि
अपनी EBook Manuscript को अपलोड करें और कवर करें।
सब कुछ क्रम में है यह सुनिश्चित करने के लिए (Preview) पर क्लिक करें।
उन प्रदेशों का Choose करें जहाँ आप वितरण अधिकार रखते हैं
अपने चुने हुए Ebook मूल्य के आधार पर एक रॉयल्टी योजना चुनें
अब अंत में “अपना Kindle eBook प्रकाशितमे करें” पर क्लिक करें
ऊपर बताये गए चरणों को आप Follow कर आप अपने eBook को Public कर पाएंगे.
यह भी पढ़े
अमेज़न से पैसे कमाने के अन्य तरीके
फ्रीलांसिंग से घर बैठे कैसे पैसे कमाए ?