दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे आईएमसी बिजनेस के जून 2023 के offers के बारे में
आईएमसी भी समय-समय पर हर महीने अपने एसोसिएट्स के लिए ऑफर्स की घोषणा करते रहती है ताकि उनके एसोसिएट्स को बिजनेस वॉल्यूम बढ़ाने में मदद मिले।
First purchase offer
सबसे पहले इन्होंने जो ऑफर लांच किया है वह है फर्स्ट परचेज ऑफर। यदि आप IMC के साथ नए-नए जुड़े हो तो साथ जुड़ा हुआ है तो कंपनी चाहती है कि उसको कोई ऑफर दिया जाए। फर्स्ट परचेज ऑफर की क्वालिफिकेशन की अवधि 2 जून 2023 से 30 जून 2023 तक है।
इस क्वालिफिकेशन के लिए आपको इस महीने में कम से कम 500 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम बनाना है इस प्रकार आपको ₹100000 का 1 साल के लिए पर्सनल ग्रुप एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलेगा
यदि आप कम से कम 1000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम इस महीने में बनाते हैं तो आपको 200000 तक के रुपए के लिए 1 साल के लिए पर्सनल ग्रुप एक्सीडेंटल इंश्योरेंस मिलेगा ।
रेफरल बोनस ऑफर
इस बोनस की योग्यता की अवधि 2 जून 2023 से 30 जून 2023 तक है,
यदि आप दो नए एसोसिएट्स को 1000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम के साथ जॉइन कर आते हैं तो आपको ₹600 का प्रोडक्ट वाउचर मिलेगा ।
यदि आप 3 नए बिजनेस एसोसिएट सको 1000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम प्रति एसोसिएट के हिसाब से ज्वाइन करवाते हैं तो आपको ₹1000 का प्रोडक्ट वाउचर मिलेगा ।
यदि आप पांच नए एसोसिएट्स को 1000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम प्रति एसोसिएट के साथ ज्वाइन कर आते हैं तो आपको ₹2000 का प्रोडक्ट वाउचर मिलेगा ।
यदि आप 7 नए बिजनेस एसोसिएट्स को 1000 प्रश्न विनस वॉल्यूम प्रति एसोसिएट के हिसाब से ज्वाइन कराते हैं तो आपको ₹3000 का प्रोडक्ट वाउचर मिलेगा ।
यदि आप 10 नए बिजनेस एसोसिएट्स को 1000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम प्रति एसोसिएट के हिसाब से ज्वाइन कराते हैं तो आपको ₹5000 का प्रोडक्ट वाउचर मिलेगा ।
कंसिस्टेंसी जी परचेज ऑफर
इस ऑफर का क्वालिफिकेशन पीरियड 3 मार्च 2023 से 15 अगस्त 2023 तक है ।
1-सुपरस्टार और उससे नीचे के लेवल के एसोसिएट्स के लिए
सबसे पहले चर्चा करते हैं कि सुपरस्टार और उससे नीचे के लेवल के एसोसिएट्स के लिए क्या कंडीशन है सुपरस्टार और उससे नीचे के एसोसिएट्स को हर महीने 15 तारीख तक 1000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम प्राप्त करना है यदि ऐसा करता है तो उसे पहले महीने में ₹200 का दूसरे महीने में ₹250 का तीसरे महीने में ₹275 का और तीसरे चौथे महीने में ₹300 का प्रोडक्ट वाउचर मिलेगा ।प्राप्त करने के बाद को हर महीने ₹300 का प्रोडक्ट मिलेगा ।
2-उससे ऊपर के लिए
उससे ऊपर के लिए क्या कंडीशन है इस पर चर्चा करते हैं और उसको हर महीने की 15 तारीख तक प्राप्त करना है यदि वह करता है तो उसे पहले महीने ₹300 का दूसरे महीने ₹350 का तीसरे महीने का ₹450 का मिलेगा महीने से प्राप्त करने के बाद हर महीने ₹450 की कीमत का प्रोडक्ट मिलेगा ।
बंपर बाइक ऑफर
इस ऑफर का क्वालिफिकेशन पीरियड 3 मई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक है ।इस ऑफर में अलग-अलग एसोसिएट से के लिए अलग-अलग तरह की कंडीशन है
यदि आप मौजूदा समय में सुपर स्टार एसोसिएट या उससे नीचे के लेवल के स्टोर एसोसिएट हैं तो आपको नया सिल्वर स्टार एसोसिएट का लेवल जून में प्राप्त करना होगा और उसे जुलाई तथा अगस्त में बरकरार रखना होगा ।यदि आप मौजूदा समय में सिल्वर स्टार एसोसिएट हैं तो आपको नया गोल्ड स्टार एसोसिएट लेवल जून के महीने में प्राप्त करना होगा और इस लेवल को जुलाई तथा अगस्त में मेंटेन करना होगा ।यदि आप मौजूदा समय में गोल्ड स्टार एसोसिएट हैं तो आपको नया रूबी स्टार एसोसिएट का लेवल जून में प्राप्त करना होगा और इस लेवल को जुलाई तथा अगस्त में मेंटेन करना होगा ।
दुबई ट्रिप का ऑफर
क्वालिफिकेशन की अवधि 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक है इस अवश्य की चर्चा हम पहले के आर्टिकल्स में भी करते आ रहे हैं वेरीफिकेशन की अवधि के दौरान एसोसिएट को 300000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम बनाना होगा सिल्वर स्टार उससे ऊपर के एसोसिएट से के लिए अपने सिल्वर स्टार एसोसिएट को छोड़कर प्रत्येक 1000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम के २०० यूजर बनाने हैं ।
दोस्तों इन offers में कई तरह की नियम तथा कंडीशन हैं,जिनकी जानकारी आप अपने अपलाइन से ले सकते हैं अथवा आईएमसी बिजनेस के ऑफिशियल फेसबुक पेज से भी इसकी जानकारी ले सकते हैं ।