Tue. Oct 22nd, 2024

अमरजा बैटरीज बैटरीज स्टॉक प्राइस टारगेट 2023 


About Company

आर्टिकल में हम बात करेंगे हम अमराजा बैटरीज के बारे में ।सबसे पहले यहां हम इस कंपनी के बारे में जानकारी ले लेते हैं कि यह कंपनी किस क्षेत्र में काम करती है जैसा कि इस कंपनी के नाम से ही विदित है कि यह कंपनी बैटरी के मैन्युफैक्चरिंग में काम करती है इनकी बैटरी का यूज़ यूपीएस टेलीकॉम 16 रेलवेज मोटिव इंटरनेशनल ऑपरेशन और डिफेंस सेक्टर में होता है इसके अलावा इंडस्ट्रियल जनसेट्स  में भी इनकी बैटरी यूज़ की जाती है ।

दोस्तों आज है 7 जुलाई 2023 आज शेयर लगभग ₹703 के आसपास ट्रेड  कर रहा है ।अगर शेयर के पिछले प्रदर्शन की बात करते हैं तो इस आधार पर हम कह सकते हैं कि इस शहर में ऊपर की तरफ बहुत स्ट्रांग मोमेंटम बना हुआ है इसकी वजह से हमें या शेयर इन्वेस्टर के रडार पर अवश्य रखना चाहिए किस का टारगेट कहां तक जाएगा पिछले 1 महीने में इस शेयर में 13% के आसपास के किए हैं तीन महीनों में इस शेयर में 22% के आसपास किए हैं 6 महीनों में 20% के आसपास के 1 साल की बात करें तो इस शेयर में 50% के return  दिए हैं ।

Why should we invest in this company?

कंपनी में निवेश से पहले हम कंपनी की क्या-क्या मजबूत Points हैं इसके क्या कमजोरियां हैं और इस कंपनी में आने वाले समय में क्या-क्या अपॉर्चुनिटी रहने वाले हैं इस बारे में थोड़ा चर्चा कर लेते हैं ।

Strength of Company

1-वर्तमान समय में कंपनी का शेयर साल के उच्चतम स्तर पर trade कर रहा है ।

2-एयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ रहा है ।

3-कंपनी के पास कर्ज बहुत कम है यानी कि लो डेब्ट  वाला शेयर है ।

4-पिछले 2 सालों में कंपनी की बुक वैल्यू पर शेयर बढ़ रहा है ।

5-कंपनी जीरो प्रमोटर प्लेज  वाली कंपनी है ।

6-FII,PFI,Instutions, इस कंपनी में अपनी शेयर होल्डिंग को बढ़ा रहे हैं ।

7-पिछले 1 साल से कंपनी के शेयर में ऊपर की तरफ स्ट्रांग मोमेंटम बना हुआ है ।

Weakness of share

कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले इस कंपनी की वर्तमान समय में क्या-क्या कमजोरियां हैं इस पर भी विचार कर लेना चाहिए ।

1-कंपनी के शेयर में म्यूचल फंड से अपनी हिस्सेदारी को पिछले क्वार्टर से कम कर रहे हैं ।

2-इसके कोर बिजनेस से पिछले 2 साल से पुअर cash  जनरेट हो रहा है ।

3-नेट प्रॉफिट रेवेन्यू और नेट कैश फ्लो में गिरावट आ रही है ।

Opportunity in share to invest

आने वाले भविष्य में कंपनी के पास क्या-क्या opportunity  है ,यह फैक्टर भी इस कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए महत्वपूर्ण पॉइंट है आइए हम आपको बताते हैं कि कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए कौन-कौन सी आवंटित है ।

1-ब्रोकर शेयर में खरीदारी की राय लगातार दे रहे हैं और अपने टारगेट को बढ़ा रहे हैं आर्टिकल के अगले भाग में हम इस पर ज्यादा विस्तार से चर्चा करेंगे ।

२-TTM/PE रिशु 3 साल 5 साल और 10 साल में सबसे कम है ।

3-विभिन्न प्रकार के सेक्टर जैसे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर लगातार GROWTH कर रहे हैं जहां पर बैटरी की आवश्यकता हमें पड़ती है इसलिए इस SHARE का  फ्यूचर बहुत अच्छा है ।इसके अलावा हम ऐसे समय से गुजर रहे हैं जहां पर इलेक्ट्रिकल vechcles की डिमांड लगातार पड़ने वाली है और इलेक्ट्रिकल vechicle मैन्युफैक्चरिंग की तरफ भी काफी फोकस किया जा रहा है जिस वजह से कंपनी के बिजनेस में काफी विरोध होने की संभावना है इसलिए शेयर निवेश करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है 

क्या कहती है ब्रोकरेज की रिपोर्ट ।

दोस्तों यदि हाल फिलहाल की ब्रोकरेज की रिपोर्ट पर नजर डालें तो इस शेयर में मोतीलाल ओसवाल तथा शेयर खान के टारगेट अचीव हो चुके हैं ।28 मई 2023 की अपनी रिपोर्ट में शेयर खान ने इस शेयर में ₹696 के टारगेट दिए थे तथा मोतीलाल ओसवाल सी तारीख की रिपोर्ट में 690 के रिपोर्ट के टारगेट दिए थे ।जो कि आज हासिल हो चुके हैं ।21 जून को जियो जीत की रिपोर्ट में कहा गया है कि शेर के टारगेट ₹762 तक रहेंगे ।

एक आम निवेशक को इस शेयर में क्या करना चाहिए 

इस सेक्टर के शेयरों में तेजी के वजह से भी हमें लगता है कि ब्रोकर्स इस शेयर पर अपनी  रिपोर्टिंग इस पर जरूर आएंगे ।इस चैप्टर के महत्व को देखते हुए तथा इस कंपनी की ग्रोथ तथा शेयर के मेमोरी मोमेंटम को देखते हुए हमें इस शेयर में निवेश करने की रणनीति अवश्य अपनानी चाहिए तथा यदि हम इस कंपनी में निवेश करते हैं और कई समय के बाद इसमें हमें प्रॉफिट होता है तो उस पर मुनाफा बुक कर लेना चाहिए ।यदि इंडियन मार्केट में तेजी का रुख टाइम रहता है तो इस शेयर में तेजी अवश्य रहेगी यदि यह मार्केट के गिरावट के साथ या शेयर भी नीचे के लेवल पर आता है तो हमारी नीति  की बाइ ऑन डिप्स  की रहनी चाहिए तथा हमें अपने इन्वेस्टमेंट हो वहां पर एवरेज कर देना चाहिए ।

डिस्क्लेमर

 दोस्तों इस शहर में हमारी अपनी तरफ से खरीदारी या बिकवाली की कोई राय नहीं है आप लोगों को चाहिए कि आप इस शेयर में निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से अवश्य राय ले जाएं यह आर्टिकल पूरी तरह से एजुकेशन PURPOSE  लिखा गया है 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *