Tue. Oct 22nd, 2024

 एनबीसीसी शेयर प्राइस टारगेट 2023 ।


आज के आर्टिकल में हम एक ऐसे शेयर की बात करेंगे जो शेयर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर का है गवर्नमेंट की कंपनी है लेकिन इस सेक्टर के फंडामेंटल बहुत अच्छे हैं इन सबके बावजूद या शेयर ऊपर की तरफ बहुत धीरे-धीरे grow करता है ।इस शहर का नाम है एनबीसीसी ।एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड को पहले राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के रूप में जाना जाता था भारतीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत यह एक केंद्र सरकार का उद्गम है यह कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन तथा रियल स्टेट डेवलपमेंट का काम करती है ।

कंपनी के अब हम बात करते हैं कंपनी के शेयर में क्या-क्या मजबूती हैं क्या-क्या कमजोरियां हैं और आने वाले समय में इस कंपनी में इन्वेस्ट करने की क्या-क्या प्रचलित है ।

सबसे पहले हम बात करते हैं कि कंपनी के शेयर को कौन-कौन सी फैक्टर मजबूती दे रहे हैं 

१-TTM-EPS,ग्रोथ बहुत ऊंचा है ।

2-कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्जिन क्वार्टर ऑन वाटर बेसिस पर बड़  रहा है ।

3-क्वार्टरली नेट प्रॉफिट एयर ऑन एयर बेसिस पर बड़  रहा है ।

4-कंपनी के ऊपर कोई कर्ज नहीं है ।

5-पिछले 3 वाटर से कंपनी का रेवेनुए हर क्वार्टर मई बड़ रहा है ।

6-कंपनी की बुक वैल्यू पर शेयर बढ़ रही है ।कंपनी में प्रमोटर ने कोई भी शेयर गिरवी नहीं रखे हैं ।FII,PFI शेयर होल्डिंग कंपनी में पढ़ा रहे हैं ।

कंपनी में क्या क्या वीकनेस है 

कंपनी की अगर कमजोरी की बात कर रहे हैं तो कंपनी नेट कैश फ्लो जनरेट नहीं कर पा रही है ।

कंपनी में आने वाले समय में क्या-क्या opportunity है ?

TTP,PEअनुपात 3 साल 5 साल और 10 साल में सबसे कम है ब्रोकर सब यह शेयर को परचेज करने की सलाह दे रहे हैं या फिर उस पर अपना टारगेट बढ़ा रहे हैं ।

क्या कहती है ब्रो कर की  रिपोर्ट 

-इंडिया के बारे में कोई रिपोर्ट नहीं है ।2020-21 में भी कई ब्रोकर्स ने इस पर रिपोर्ट दी थी लेकिन उनके टारगेट इसमें अभी तक अचीव नहीं हो पाए हैं उल्टा यह शेयर 2021 में जून में 60 के लेवल के आसपास था जो गिरकर आज ३० के  लेवल के आस पास आ चुका था वर्तमान शेयर में और शेयर ₹40 के आसपास ट्रेड कर रहा है ।कंपनी की फंडामेंटल से बहुत अच्छे होने के बावजूद इस कंपनी के शेयर में तेजी क्यों नहीं आती है यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है इसलिए इस शहर पर जो भी रणनीति हम बनाते हैं वह इसके टेक्निकल चार्ट्स को देखकर हमें बनानी चाहिए ।

आम निवेशक को इस स्टॉक में क्या करना चाहिए ?

हमने भी कहा है कि मजबूत फंडामेंटल कंपनी होने के बावजूद काफी आगे तक आने की संभावना इसकी लगाती  नहीं है इसलिए इसलिए आधार इसमें क्या रणनीति अपनाने चाहिए रहेगा ।टेक्निकल चार्ट की अगर बात करें तो हम देखते हैं कि इस शेयर में ₹44 के आसपास ए स्ट्रांग रेजिस्टेंस है इसका मतलब यह हुआ कि ₹44 के से यह शेयर वापस आ सकता है क्योंकि वर्तमान में इस शेयर का भाव ₹40 के आसपास है इसलिए यहां से केवल इसकी ज्यादा से ज्यादा 10 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद की जा सकती है ।यदि हेयर ₹40 के आसपास से ही रिवर्स हो जाता है तो हमें इसके 30 से ₹35 तक के लेवल के इंतजार करना होगा और वहां पर आकर हम शेयर में अपनी क्वांटिटी कुछ और ऐड कर सकते हैं तथा लगभग ₹35 के आसपास इस शेयर को एवरेजिंग ला सकते हैं ।30 से ₹35 के बीच में इस शेयर में एक स्ट्रांग सपोर्ट है ।₹35 के आसपास की खरीदारी और ₹45 की आसपास की बिकवाली  से हम इस शहर में 20 पर्सेंट तक के return  पा सकते हैं ।अर्थात शेयर लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए भी बना हुआ है ।short  टर्म में निवेश करने के लिए धैर्य की आवश्यकता होगी ।

डिस्क्लेमर -ं

NBCC इंडिया के शेयर में हमारी खरीदारी या बिकवाली की कोई राय नहीं है ।यह आर्टिकल पूरी तरह से एजुकेशनल परपज के लिए लिखा गया है तथा इस आर्टिकल में निवेश करने से पहले सभी फ़ेक्टर्स  के बारे में जान सकते हैं एक अच्छे इन्वेस्टर  को अपने सलाहकार से राइ लेकर ही इस शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *