Tue. Oct 22nd, 2024

 दोस्तों आज के article  में हम बात करेंगे आईएमसी बिजनेस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों की इस महीने आईएमसी बिजनेस ने अपने फेसबुक पेज पर कई तरह की महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं जो एसोसिएट के लिए महत्त्व रखती हैं ।

पहली जानकारी यह है कि आईएमसी बिजनेस ने अपना एक मोबाइल एप लांच किया है जिसके  के थ्रू आपकी शॉपिंग कर सकते हैं ।आपको अभी शॉपिंग करने के लिए आईएमसी बिजनेस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है ।आपको प्ले स्टोर से आईएमसी  इ शॉप मोबाइल एप्लीकेशन को  डाउनलोड करना है ।इस मोबाइल एप्लीकेशन को यूज करने के लिए आपको वही लॉगइन आईडी पासवर्ड डालना है जो आप आईएमसी के मोबाइल एप्लीकेशन पर डालते हैं।इसलिए आपको अब अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से आईएमसी के प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां पर डुप्लीकेट प्रोडक्ट आने का भी चांस रहता है । 

दूसरी जानकारी है पटाया ट्रिप की ।पटाया ट्रिप  की डेट आ चुकी है ।जिन लोगों ने पटाया ट्रिप को क्वालीफाई किया है उन्हें 2 बैच में पटाया भेजा जाएगा ।पहला बैच  २ अक्टूबर से  7 अक्टूबर 2023 को और दूसरा बैच  5 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 को पटाया के ले जाएगा ।

दोस्तों अगली  जानकारी यह है कि 7 अगस्त से 15 अगस्त तक आईएमसी कंपनी कई तरह के महत्वपूर्ण प्रोडक्टों पर 50% तक का डिस्काउंट दे रही है साल में एक दो बार ऐसा होता है जब इतना बड़ा डिस्काउंट कंपनी देती है ।इन प्रोडक्ट की जानकारी के लिए आप आईएमसी बिजनेस के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर विजिट कर सकते हैं या आप नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से भी बात कर सकते हैं ।

दोस्तों अगली जानकारी आईएमसी बिजनेस के डिस्ट्रीब्यूटरशिप को लेकर है आईएमसी बिजनेस इस बार जानकारी दी है कि आप किस तरह से आई एम सी बिजनेस के  डिस्ट्रिक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप को ले सकते हैं ।इस बार डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने में आपको यह फायदा है कि आपको कंपनी के प्रोडक्ट का मिनिमम स्टॉक मेंटेन करने की जरूरत नहीं है इस तरह से यह पॉलिसी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है क्योंकि कई लोग मिनिमम स्टॉक को मेंटेन नहीं कर पाते थे और जिसकी वजह से उन्हें अपनी डिस्ट्रीब्यूटरशिप समाप्त करनी पड़ती थी ।

अभी जानकारी आईएमसी बिजनेस के बाइक अचीवर्स के बारे में है कुछ समय पहले एम सी बिजनेस ने एक ऑफर  निकाला था जिसके साथ आप आईएमसी कंपनी से बजाज प्लैटिना की बाइक जीत सकते थे ।कंपनी ने अब इन विजेताओ  की लिस्ट घोषित कर दी है ।आईएमसी बिजनेस के ऑफिशल फेसबुक पेज से आप इस लिस्ट को देख  सकते हैं ।

दोस्तों इन सभी अपडेट्स की अधिक जानकारी के लिए आप आईएमसी बिजनेस की ऑफिशियल वेबसाइट तथा आईएमसी बिजनेस के ऑफिशल फेसबुक पेज  को अवश्य देखें ।अथवा अपने अपलाइन से इसकी जानकारी ले सकते हैं ।यदि आप आईएमसी बिजनेस से जुड़ना चाहते हैं तो किसी एसोसिएट से इस बारे में बात करने अथवा कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं ।

click here for facebook page of imc business

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *