Tue. Oct 22nd, 2024

 बिजनेस(IMC  BUSINESS new plan) नए बिजनेस प्लान से करें  कमाई 

आईएमसी बिजनेस के August 2024 के प्लान (IMC Business Plan) के अनुसार

 अब कोई  बिजनेस एसोसिएट बहुत सारे तरीके से कमाई कर सकता है आज के आर्टिकल में हम बिजनेस प्लान को समझाते हुए यह बताना चाहेंगे कि कोई एसोसिएट किस तरह से अपनी कमाई कर सकता है ?

IMC Business Plan
आईएमसी बिजनेस में एक बार फिर से August 2024में अपने बिजनेस प्लान को अपडेट किया है ।नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी आईएमसी बिजनेस ने अपने August  2024 में एक नया बिजनेस प्लान लॉन्च कर दिया है इस प्लान में कंपनी ने बेसिक प्लान को भी चेंज कर दिया है बेसिक प्लान के अनुसार अब 4 लेवल होंगे यह लेवल  10%, 20%, 25तथा 30% के होंगे

सबसे पहले हमें यह जानना चाहिए कि कोई भी एसोसिएट आई सी बिज़नेस में कौन कौन से लेवल अचीव कर सकता है

आईएमसी बिजनेस  प्लान 2024(IMC business plan 2024) के अनुसार अलग-अलग लेवल के एसोसिएट का बिजनेस वॉल्यूम तथा लेवल निम्न प्रकार से होगा

स्टार एसोसिएट

10 % का लेवल अचीव करने के लिए आपको 1100 से लेकर 10000 तक का बिजनेस वॉल्यूम अर्जित करना होगा इस प्रकार आप स्टार एसोसिएट कहलाएंगे ।

, एग्जीक्यूटिव स्टार एसोसिएट

20% का लेवल अचीव करने के लिए आपको 10001 से लेकर 40000 तक का बिजनेस वॉल्यूम प्राप्त करना होगा इस प्रकार आप  एग्जीक्यूटिव स्टार एसोसिएट कहलाएंगे

सीनियर स्टार एसोसिएट
यदि आप और आपकी टीम मिलकर 40001 बिजनेस वॉल्यूम से लेकर 70000 बिजनेस वॉल्यूम तक प्राप्त करती है तो ऐसी स्थिति में आपका प्रॉफिट लेवल 25% हो जाएगा और आप सीनियर स्टार एसोसिएट कहलाएंगे|

(यदि आप 40000 ग्रुप बिजनेस वॉल्यूम अथवा 25000 पर्सनल बिजनेस वॉल्यूम 1 महीने के अंदर ही प्राप्त कर लेते हैं तो आप 30 परसेंट का लेवल अचीव कर लेंगे इस प्रकार आपको फास्ट  सुपर स्टार एसोसिएट कहलाएंगे )

सुपर  स्टार एसोसिएट 

और 70001 या उससे ऊपर का बिजनेस वॉल्यूम प्राप्त करने पर आपका प्रॉफिट लेवल 30% का हो जाएगा आप सुपरस्टार एसोसिएट कहलाए

सिल्वर स्टार एसोसिएट

सिल्वर स्टार एसोसिएट बनने के लिए आपको एक लेग में 25,000 का बिज़नेस लेवल मेंटेन करना होगा। इसके अलावा दूसरी लेग का और आपका बिजनेस वॉल्यूम मिलकर 20000 बिजनेस वॉल्यूम होना चाहिए और इस तरह आपका परफॉरमेंस इनकम लेवल 33%परसेंट का हो जाएगा।

गोल्ड  स्टार ऐसोसिएट।

गोल्ड स्टार एसोसिएट के लिए आपको दो लेग मेंटेन करने होंगे और प्रत्येक लेग में 25,000 का बिज़नेस वॉल्यूम मेंटेन करना होगा। और बाकी बच्ची टीम से 20000 का बिजनेस वॉल्यूम मेंटेन करना है इस प्रकार आपका इनकम लेवल 36% का हो जाएगा।

रूबी स्टार असोसिएट

रूबी स्टार एसोसिएट ने आपको 25 -25 ह़जार ग्रुप बिज़नेस वॉल्यूम के तीन लेग मेंटेन  करने होंगे। इस प्रकार आपका परफॉरमेंस इनकम लेवल 39% का हो जाएगा।

डायमंड स्टार एसोसिएट

डायमंड स्टार एसोसिएट बनने के लिए आपको 25 ह़जार बिज़नेस वॉल्यूम के चार लेग मेंटेन करने होंगे। इस प्रकार आपका परफॉरमेंस इनकम लेबल 42% का हो जाएगा।

चेयरमैन, स्टार एसोसिएट

चेयरमैन?  स्टार इस सोसिएट बनने के लिए आपको 25,000 ग्रुप बिज़नेस वॉल्यूम के। 5 अलग-अलग लेग  मेंटेन करने होंगे। इस प्रकार आपका परफॉरमेंस इनकम लेवल 45% का हो जाएगा।

एंबेसडर, स्टार एसोसिएट

एंबेसडर स्टार एसोसिएट बनने के लिए आपको? 35,000 ग्रुप बिज़नेस वॉल्यूम के 6 अलग-अलग लेग  मेंटेन करने होंगे। यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं, तो आपको 50 ह़जार बिज़नेस वॉल्यूम के पांच अलग-अलग लेग मेंटेन कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको परफॉरमेंस इनकम 45.5% की हो जाएगी।

क्राउन एंबेसडर स्टार एसोसिएट

क्राउन एंबेसडर स्टार एसोसिएट बनाने के लिए आपको 50,000 बिज़नेस वॉल्यूम के 7 अलग-अलग लेग मेंटेन करने होंगे। अथवा यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आपको 1,00,000 बिज़नेस वॉल्यूम के  5, अलग-अलग लेग मेंटेन करने होंगे। इस प्रकार आपका बिज़नेस परफॉरमेंस 46% परसेंट की हो जाएगी।

प्रेसिडेंट, स्टार एसोसिएट

प्रेसिडेंट स्टार एसोसिएट बनने के लिए आपको 75 ह़जार ग्रुप बिज़नेस वॉल्यूम के आठ अलग-अलग लैग मेंटेन करने होंगे। यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आपको 2,00,000 बिज़नेस वाल्यूम के पांच अलग-अलग मेंटेन करने होंगे। ऐसा करने पर आपका प्रॉफिट लेवल 46.5% हो जाएगा

क्राउन  प्रसिडेंट, स्टार एसोसिएट

क्राउन ग्प्रसिडेंट स्टार एसोसिएट बनने के लिए आपको? 1,00,000 ग्रुप बिज़नेस वॉल्यूम के नौ अलग-अलग लेग मेंटेन करने होंगे अथवा ₹4,00,000 बिज़नेस वॉल्यूम 5, अलग-अलग leg   मेंटेन करने होंगे। ऐसा करने पर आपका प्रोफाइल लेवल 47% का हो जाएगा।

डायरेक्टर क्राउन प्रेसिडेंट

सीनियर क्राउन प्रेसिडेंट बनने के लिए 150000 ग्रुप बिज़नेस वॉल्यूम के १० अलग-अलग लेग  मेंटेन करने पड़ेंगे अथवा। 7,00,000 ग्रुप बिज़नेस वॉल्यूम के पांच अलग-अलग लैग मेंटेन करने पड़ेंगे। और आपका प्रॉफिट लेवल 47% का रहेगा

कोहिनूर स्टार प्रेसिडेंट

कोहिनूर स्टार प्रेसिडेंट बनने के लिए? ₹2,00,000 बिज़नेस वॉल्यूम के 12 अलग-अलग लैग मेंटेन करने होंगे अथवा ₹12,00,000 बिज़नेस वॉल्यूम के पांच अलग-अलग लेग मेंटेन करने हों होंगे और आपका प्रॉफिट लेवल 47% हो जाएगा।

Click here to download latest business plan

By admin

One thought on “आईएमसी बिजनेस(IMC BUSINESS PLAN) नए बिजनेस प्लान से करें शानदार तरीके से कमाई”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *