Mon. Dec 2nd, 2024

 IMC (BASIC PLANS) को समझने के लिए, BV, PBV,GBV और PGBV शब्दों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। ये शब्द आमतौर पर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में उपयोग किए जाते हैं।

ऊपर की तस्वीर आईएमसी उत्पादों की दर सूची है। इसे नीचे दिए गए file   से डाउनलोड ( click on pop -out on right corner of file ) किया जा सकता है।

BV क्या होता है ?

उपरोक्त सूची में MRP उत्पादों की खुदरा कीमत है। यदि आप IMC व्यवसाय से जुड़ते हैं तो DP मूल्य आपके लिए है। बीवी को बिजनेस वॉल्यूम कहा जाता हैकंपनी ने हर एक प्रॉडक्ट का बिज़नेस वॉल्यूम बीवी (BV)निर्धारित किया हुआ है। 

यदि एक व्यावसायिक सहयोगी 3 रुपये के उत्पाद खरीदता है, तो उसे  लगभग एक BV ( business volume) मिलेगी। 

प्रत्येक उत्पाद  PRODUCT का BV (BUSINESS VOLUME) उपरोक्त उत्पाद सूची(PRODUCT PRICE LIST) में लिखा गया है।अर्थात एक प्रॉडक्ट खरीदने पर आपको कितना BUSINESS VOLUME(BV)मिलेगा? इसकी जानकारी कंपनी के प्रॉडक्ट लिस्ट से आपको पता लगे गी। 

PBV क्या है

PBV को PERSONAL BUSINESS VOLUME कहा जाता है। आप इसे केवल आपके द्वारा खरीदी गई वस्तुओं द्वारा प्राप्त करेंगे .

GBV क्या है? 

जी बीवी को ग्रुप बिज़नेस वॉल्यूम भी कहा जाता है। यह आपकी टीम के द्वारा अर्जित कुल  बिज़नेस वॉल्यूम होता है। 

 

PGBV क्या है? 

PGBV आप और आपकी टीम द्वारा अर्जित बी.वी. ( business volume ) है।

किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी BV, PBV और PGBV में आपके और आपकी टीम के स्तर( level) की गणना के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

IMC कंपनी हर महीने देगी GUARENTEED BONUS । जानिये क्या है शर्त ?

OFFERS FOR AUGUST 2023

नेटवर्क मार्केटिंग मैं कैसे सफल बने? यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें l

to know more about network marketing click here

IMC BUSINESS- Offers for July 2023

आईएमसी बिजनेस के March 2023 के बिजनेस प्लान को देखने के लिए यहां क्लिक करें

यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है ।पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

By admin

8 thoughts on “IMC Business में PBV, BV और PGBV क्या है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *