Tue. Oct 22nd, 2024

 दोस्तों आज की आर्टिकल में हम बात करेंगे ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों के बारे में जिससे हमें कंपनियों के फंडामेंटल्स ऑफ टेक्निकल की जानकारी मिल सके जो कि एक इन्वेस्टर  के निवेश करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है।


MRF Ltd (एमआरएफ लिमिटेड )

साथियों हम सभी ने एमआरएफ टायर का नाम तो सुना होगा इसलिए यह कंपनी टायर मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है ।कंपनी में निवेश करने से पहले एक निवेशक को यह महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए कि कंपनी का शेयर मैं निवेश करने से पहले इस कंपनी में एक क्या-क्या मजबूत पॉइंट है ।

कंपनी का शेयर किस समय ₹100000 से ऊपर ट्रेड कर रहा है अगर शेयर पिछले परफॉर्मेंस परफॉर्मेंस की बात करें तो हम जानते हैं कि कंपनी का शेयर पिछले 3 महीनों में 18 परसेंटेज रिटर्न डे चुका है तथा 1 साल में 31 परसेंटेज return दे चुका है ।

कंपनी लौ डेब्ट वाली कंपनी है।कंपनी का प्रॉफिट लगातार पढ़ना है बुक वैल्यू पर शेयर भी कंपनी का पिछले 2 सालों से सुधर रहा है एफआईआई तथा एसबीआई और Instution  शेयर में अपना हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं  साल के उच्चतम स्तर पर ट्रेड कर रही है  ।

कंपनी के निवेश करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि इस कंपनी के क्या-क्या कमजोर हुई है कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी बहुत ज्यादा है और और मोटर से शेयर Pledge करके रखे हुए हैं ।और उनकी pledgingलगातार बढ़ रही है ।

कंपनी के शेयर नहीं वर्तमान समय में लगभग सभी दिग्गजों brokers के टारगेट से को प्राप्त कर लिए हैं अब इस बार  नई रिपोर्ट का इंतजार है ।

(Bosch Ltd) बॉश लिमिटेड

 यह कंपनी आटोमोटिव प्रोडक्ट्स बनाती है ।कंपनी का शेयर 19000 के लेवल पर ट्रेड करता है ।कंपनी इस समय 1कंपनी का शेयर पिछले 1 साल में 16 परसेंटेज रिटर्न दे चुका है तथा पिछले 3 महीनों में एक परसेंट कैरेक्टर दिए हैं ।

कंपनी में निवेश करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि कंपनी के पास क्या-क्या मजबूत पॉइंट है ।इस समय है कंपनी का कैश फ्लो लगातार बढ़ रहा है और कंपनी मजबूती से अपना कैपिटल को प्रॉफिट में जनरेट कर रही है कंपनी में का ROE पिछले 2 सालों से सुधर रहा है इसके अलावा कंपनी के पास कोई कर्ज नहीं है कंपनी का शेयर की बुक वैल्यू तथा नेट प्रॉफिट बड़  रहा है इसके अलावा प्रमोटर ने कोई भी शेयर गिरवी नहीं  रखे हुए हैं कंपनी अपने 52week high के  पास tradeकर रही है और और FII,PFI,INSTUTION  कंपनी में अपनी शेरहोल्डिंग बढ़ा रहे हैं ।

Maruti Suzuki India Ltd

मारुति सुजुकी कंपनी के बारे में तो सभी लोगों ने सुना हुआ है यह कंपनी फोर व्हीलर के निर्माण के लिए जानी जाती है ।और इस कंपनी के बारे में लोग घर-घर में जानते हैं इसके अलावा इसकी गाड़ियां खरीदने का सपना और भारती का होता है ।इस कंपनी के नाम से ही हम इसके फंडामेंटल्स के बारे में जान सकते हैं जाहिर है फंडामेंटल्स के तौर पर यह कंपनी काफी मजबूत है ।कंपनी का शेयर 3 महीनों में 10 परसेंटेज return दे  चुका है और 1 साल में 12 % तक के return दे  चुका है कंपनी का शेयर वर्तमान समय में ₹9000 के आसपास कर रहा है।इस कंपनी के फंडामेंटल्स की अगर बात करें तो यह एक अच्छी कंपनी के के तरह इसके सभी फंडामेंटल मजबूत हैं  ।कंपनी में निवेश करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि कंपनी के पास क्या-क्या मजबूत पॉइंट है ।इस समय है कंपनी का कैश फ्लो लगातार बढ़ रहा है और कंपनी मजबूती से अपना कैपिटल को प्रॉफिट में जनरेट कर रही है कंपनी में का ROE पिछले 2 सालों से सुधर रहा है इसके अलावा कंपनी के पास  कर्ज बहुत कम  है कंपनी का शेयर की बुक वैल्यू तथा नेट प्रॉफिट बड़  रहा है इसके अलावा प्रमोटर ने कोई भी शेयर गिरवी नहीं  रखे हुए हैं कंपनी अपने 52week high के  पास  से थोड़ा नीचे इसके tradeकर रही है ।

इस कंपनी के लिए  ब्रोकर ब्रोकर की क्या राय है इसके बारे में थोड़ा चर्चा कर लेते हैं ।केआर चौकसी ने इस शेयर पर ₹10617 के टारगेट दिए हैं उम्मीद है कि यह टारगेट जल्द ही अचीव हो जाएंगे ।इसके अलावा शेरखान ने भी इस शेयर पर 10965 के टारगेट किए हैं आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस शेयर पर ₹11000 तक के टारगेट दिए हैं ।

Bajaj Auto Ltd-

बजाज ऑटो लिमिटेड बजाज ऑटो लिमिटेड के कंपनी के नाम से भी हर कोई भारतीय परिचित है हम जानते हैं कि यह कंपनी टू व्हीलर के निर्माण में कार्य करती है ।कंपनी के नाम ही दर्शाता है कि इस कंपनी का फंडामेंटल्स बहुत अच्छे हैं कंपनी का शेयर वर्तमान समय में ₹4859 के आसपास ट्रेड  कर रहा है जो कि अपने 52 वीक हाई  के आसपास ही है अगर कंपनी के प्रदर्शन की हम बात करें तो हम देखते हैं कि पिछले 3 महीनों में कंपनी ने 13% के आसपास return  किए हैं वही पिछले 1 साल में यह कंपनी 25% तक के return दिए   है ।

कंपनी में निवेश करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि कंपनी के पास क्या-क्या मजबूत पॉइंट है ।इस समय है कंपनी का कैश फ्लो लगातार बढ़ रहा है और कंपनी मजबूती से अपना कैपिटल को प्रॉफिट में जनरेट कर रही है कंपनी में का ROE पिछले 2 सालों से सुधर रहा है इसके अलावा कंपनी के पास कोई कर्ज नहीं है कंपनी का शेयर की बुक वैल्यू तथा नेट प्रॉफिट बड़  रहा है इसके अलावा प्रमोटर ने कोई भी शेयर गिरवी नहीं  रखे हुए हैं कंपनी अपने 52week high के  पास tradeकर रही है और और FII,PFI,INSTUTION  कंपनी में अपनी शेरहोल्डिंग बढ़ा रहे हैं ।

कंपनी में अगर ब्रोकर्स की रिपोर्ट से कहा अध्ययन किया जाए तो हम पाते हैं कि लगभग सभी प्रकार के टारगेट से इस कंपनी में प्राप्त  हो चुके हैं  रिपोर्ट्स का इंतजार रहेगा ।

Eicher Motors Ltd

आईसर मोटर लिमिटेड अनलिमिटेड भी घर-घर में जाने जाने वाली कंपनी है यह कंपनी हैवी vechicles  निर्माण में काम करती है ।कंपनी का शेयर वर्तमान समय में 3347 रुपए के आसपास चैट कर रहा है अगर कंपनी के शेयर के पिछले प्रदर्शन की बात करें तो हम पाते हैं कि कंपनी ने पिछले 3 महीने में 4 परसेंट के आसपास return दिए हैं और 1 साल में 13% के आसपास के return अभी तक या कंपनी दे चुकी है ।

कंपनी में निवेश करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि कंपनी के पास क्या-क्या मजबूत पॉइंट है ।इस समय है कंपनी का कैश फ्लो लगातार बढ़ रहा है और कंपनी मजबूती से अपना कैपिटल को प्रॉफिट में जनरेट कर रही है कंपनी में का ROE पिछले 2 सालों से सुधर रहा है इसके अलावा कंपनी के पास कर्ज बहुत  कम  है ।कंपनी का शेयर की बुक वैल्यू तथा नेट प्रॉफिट बड़  रहा है इसके अलावा प्रमोटर ने कोई भी शेयर गिरवी नहीं  रखे हुए हैं कंपनी अपने 52week high से थोड़ा नीचे tradeकर रही है और और FII,PFI,INSTUTION  कंपनी में अपनी शेरहोल्डिंग बढ़ा रहे हैं ।

जुलाई के महीने में एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने  इस पर अपना व्यू  स्पष्ट किया है जिसमें उन्होंने इस शेयर के टारगेट को घटाकर  3086 कर दिया है इस ब्रोकर्स के अनुसार इस फील्ड में  में कंपटीशन के चलते कंपनी की ग्रोथ इंपैक्ट हो सकती है जिसका असर इनके प्रॉफिट मार्जिन पर पड़ सकता है ।इसलिए इस शेयर में खरीदारी करते समय हमें सावधानी का रुख रखना चाहिए ।

Tube Investments of India Ltd-

ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड कंपनी गाड़ियों में लगने वाले विभिन्न प्रकार के छोटे-मोटे पार्ट्स बनाती है ।कंपनी का शेयर वर्तमान समय में ₹3287 के आसपास ट्रेड कर रहा है इसके अलावा कंपनी के पीछे प्रदर्शन कि हम बात करें तो हम पाते हैं कि कंपनी ने पिछले 3 महीनों में 26 परसेंट तक के रिटर्न दिए हैं और 1 साल में कंपनी ने 65 परसेंट तक के दमदार return दिए हैं ।

कंपनी में निवेश करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि कंपनी के पास क्या-क्या मजबूत पॉइंट है ।इस समय है कंपनी का कैश फ्लो लगातार बढ़ रहा है और कंपनी मजबूती से अपना कैपिटल को प्रॉफिट में जनरेट कर रही है कंपनी में का ROE पिछले 2 सालों से सुधर रहा है इसके अलावा कंपनी के पास कर्ज बहुत  कम  है ।कंपनी का शेयर की बुक वैल्यू तथा नेट प्रॉफिट बड़  रहा है।  कंपनी अपने 52week high के पास  tradeकर रही है और और FII,PFI,INSTUTION  कंपनी में अपनी शेरहोल्डिंग बढ़ा रहे हैं ।

दिक्कत ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर ₹3560  तक के टारगेट दिए हैं ।

Hero MotoCorp Ltd-
हीरो मोटोकॉर्प जैसा कि हम इस कंपनी के बारे में जानते हैं कि यह भारत में टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है कंपनी का शेयर वर्तमान समय में ₹3100 के आसपास वेट कर रहा है। कंपनी के शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो 3 महीनों में कंपनी ने 28 % तथा 1 साल में कंपनी ने 12% आसपास के return कंपनी ने दिए हैं ।
कंपनी में निवेश करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि कंपनी के पास क्या-क्या मजबूत पॉइंट है ।इस समय है कंपनी का कैश फ्लो लगातार बढ़ रहा है और कंपनी मजबूती से अपना कैपिटल को प्रॉफिट में जनरेट कर रही है कंपनी में का ROE पिछले 2 सालों से सुधर रहा है इसके अलावा कंपनी के पास कर्ज बहुत  कम  है ।कंपनी का शेयर की बुक वैल्यू तथा नेट प्रॉफिट बड़  रहा है इसके अलावा प्रमोटर ने कोई भी शेयर गिरवी नहीं  रखे हुए हैं कंपनी अपने 52week high से थोड़ा नीचे tradeकर रही है और और FII,PFI,INSTUTION  कंपनी में अपनी शेरहोल्डिंग बढ़ा रहे हैं ।
यदि ब्रोकरेज हाउस की बात करें तो प्रभु दास लिलाधार ने कंपनी में ₹3200 के टारगेट के पास के तक के टारगेट इस कंपनी पर दिए हैं ।वही मोतीलाल ओसवाल कंपनी में ₹3500 के टारगेट दिए हैं।कंपनी के शेयर में ऊपर की तरफ बहुत स्ट्रांग मोमेंटम   बना हुआ है जिसे देखकर लगता है कि ब्रोकरेज हाउसेस के यह टारगेट बहुत जल्दी अचीव हो जाएंगे । 

Balkrishna Industries Ltd

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज हाईवे में यूज होने वाले टायर को मुख्य रूप से बनाती है कंपनी के शेयर के प्राइस के बारे में बात करते हैं तो हम जानते हैं कि वर्तमान समय में कंपनी का शेयर 2434 रुपए के आसपास ट्रेड  कर रहा है ।कंपनी के पिछले परफॉर्मेंस कि अगर हम बात करें तो हम पाते हैं कि कंपनी का शेयर पिछले 3 महीनों में 17 परसेंट तथा  1 साल में 6% के आसपास के रिटर्न दे चुका है ।

कंपनी में निवेश करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि कंपनी के पास क्या-क्या मजबूत पॉइंट है ।इस समय है कंपनी का कैश फ्लो लगातार बढ़ रहा है और कंपनी मजबूती से अपना कैपिटल को प्रॉफिट में जनरेट कर रही है कंपनी में का ROE पिछले 2 सालों से सुधर रहा है इसके अलावा कंपनी के पास कर्ज बहुत  कम  है ।कंपनी का शेयर की बुक वैल्यू तथा नेट प्रॉफिट बड़  रहा है इसके अलावा प्रमोटर ने कोई भी शेयर गिरवी नहीं  रखे हुए हैं कंपनी अपने 52week high से थोड़ा नीचे tradeकर रही है और और FII,PFI,INSTUTION  कंपनी में अपनी शेरहोल्डिंग बढ़ा रहे है ।

ब्रोकर आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस कंपनी में 29 सौ रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है कंपनी के शेयर में ऊपर की तरफ स्ट्रांग mentum  बना हुआ है इस वजह से ऐसा लगता है कि हमें यह टारगेट अचीव हो जाएंगे ।

Mahindra & Mahindra Ltd

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के बारे में भी हम सभी लोग जानते हैं कि यह कंपनी फोर व्हीलर के निर्माण में कार्य करती है इसके अलावा कंपनी इंडस्ट्रियल जनरेटर के  के निर्माण में भी कार्य करती है ।कंपनी का वर्तमान समय में कंपनी के पिछले परफॉर्मेंस की बात करें तो हम पाते हैं कि कंपनी के शेयर ने पिछले 3 महीनों में 28% तथा पिछले 1 साल में 35% के आसपास के रिटर्न किए हैं ।और कंपनी का शेयर वर्तमान समय में 1546 के आसपास trade कर रहा है ।

कंपनी में निवेश करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि कंपनी के पास क्या-क्या मजबूत पॉइंट है ।इस समय है कंपनी का कैश फ्लो लगातार बढ़ रहा है और कंपनी मजबूती से अपना कैपिटल को प्रॉफिट में जनरेट कर रही है कंपनी में का ROE पिछले 2 सालों से सुधर रहा है । का शेयर की बुक वैल्यू तथा नेट प्रॉफिट बड़  रहा है इसके अलावा कमजोर पक्ष यह है कि  प्रमोटर ने भारी मात्रा मई शेयर pledge  रखे हुए हैं कंपनी अपने 52week high से थोड़ा नीचे tradeकर रही है और और FII,PFI,INSTUTION  कंपनी में अपनी शेरहोल्डिंग बढ़ा रहे है।

कई ब्रोकरेज हाउसेस के टारगेट किस कंपनी में अचीव हो चुके हैं परंतु अभी भी एलकेपी सिक्योरिटीज जिसने 1685 रुपए का टारगेट दिया है इसका टारगेट अचीव होना बाकी है इसके अलावा एचडीएफसी शेयर पर 1617 का टारगेट दिया है ,यह भी अचीव होना अभी बाकी है ।

TVS Motor Company Ltd-

 टीवीएस मोटर के बारे में जानती है किया कंपनी टू व्हीलर के निर्माण के क्षेत्र में काम करती है ।कंपनी का शेयर वर्तमान समय में ₹1350 के आसपास ट्रेड  कर रहा है अगर हम कंपनी के शेयर के पीछे परफॉर्मेंस की बात करें तो हम पाते हैं कि कंपनी के शेयर ने 3 महीने में 16 परसेंट के आसपास तथा 1 साल में 61 पर्सेंट के दमदार रिटर्न किए हैं ।

कंपनी में निवेश करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि कंपनी के पास क्या-क्या मजबूत पॉइंट है ।इस समय है कंपनी का कैश फ्लो लगातार बढ़ रहा है और कंपनी मजबूती से अपना कैपिटल को प्रॉफिट में जनरेट कर रही है कंपनी में का ROE पिछले 2 सालों से सुधर रहा है इसके अलावा कंपनी के पास कर्ज बहुत  कम  है ।कंपनी का शेयर की बुक वैल्यू तथा नेट प्रॉफिट बड़  रहा है इसके अलावा प्रमोटर ने कोई भी शेयर गिरवी नहीं  रखे हुए हैं कंपनी अपने 52week high से थोड़ा नीचे tradeकर रही है और और FII,PFI,INSTUTION  कंपनी में अपनी शेरहोल्डिंग बढ़ा रहे है।

कंपनी के शेयर में हाल-फिलहाल में जो भी brokers ने रिपोर्ट दी है उन सभी के टारगेट कंपनी में प्राप्त हो चुके हैं ।इसलिए अब नयी रिपोर्ट का इंतजार रहेगा। 

Tata Motors Ltd

दोस्तों अब करते हैं बात टाटा मोटर्स की टाटा मोटर कंपनी के बारे में हम सभी जानते हैं कि फोर व्हीलर की गाड़ियों के निर्माण के लिए कंपनी जानी जाती है भारत की बहुत फेमस कंपनी है और इसकी गाड़ियों को हर कोई खरीदना चाहता है ।

कंपनी के शेयर के बारे में हम बात करें हम पाते हैं कि कंपनी का शेयर अभी ₹624 के आसपास ट्रेड कर रहा है ।कंपनी के शेयर के पीछे परफॉर्मेंस कि हम बात करें तो हम पाते हैं कि कंपनी का शेयर ने 3 महीने में 33 परसेंट पर तथा पिछले 1 साल में 45 पर्सेंट तक के इस कंपनी के शेयर ने दिए हैं ।

कंपनी में निवेश करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि कंपनी के पास क्या-क्या मजबूत पॉइंट है ।इस समय है कंपनी का कैश फ्लो लगातार बढ़ रहा है और कंपनी मजबूती से अपना कैपिटल को प्रॉफिट में जनरेट कर रही है कंपनी में का ROE पिछले 2 सालों से सुधर रहा है । का शेयर की बुक वैल्यू तथा नेट प्रॉफिट बड़  रहा है इसके अलावा कमजोर पक्ष यह है कि  प्रमोटर ने भारी मात्रा  शेयर pledge  रखे हुए हैं कंपनी अपने 52week high के आस पास  tradeकर रही है और और FII,PFI,INSTUTION  कंपनी में अपनी शेरहोल्डिंग बढ़ा रहे है।

कंपनी के शेयर में मोतीलाल ओसवाल तथा शेर खान ने करीब ₹700 के ऊपर तक के टारगेट दिए हैं कंपनी के शेयर में ऊपर की तरफ को देखते हुए लगता है कि यह टारगेट हो जाएंगे ।

Ashok Leyland Ltd-

दोस्तों बात करते हैं अशोका लेलैंड किए बारे में हम सभी इस कंपनी के बारे में जानते हैं कि यह भारी vechicle  के निर्माण में यह कंपनी कार्य करती है इसके अलावा इंडस्ट्रियल जानसठ के निर्माण में भी है कंपनी कार्य कर रही है ।कंपनी का शेर वर्तमान समय में ₹171 के आसपास चैट कर रहा है जो कि अपने 52वीक हाई पर है ।यदि कंपनी के शेयर के पीछे परफॉर्मेंस कि हम बात करें तो हम पाते हैं कि कंपनी के शेयर ने पिछले 3 महीनों में 24:00 पर्सेंट के आसपास के return दिए हैं तथा पिछले 1 साल में 21% के आसपास के return दिए हैं।

कंपनी में निवेश करने से पहले हमें यह जानना चाहिए कि कंपनी के पास क्या-क्या मजबूत पॉइंट है ।इस समय है कंपनी का कैश फ्लो लगातार बढ़ रहा है और कंपनी मजबूती से अपना कैपिटल को प्रॉफिट में जनरेट कर रही है कंपनी में का ROE पिछले 2 सालों से सुधर रहा है । का शेयर की बुक वैल्यू तथा नेट प्रॉफिट बड़  रहा है इसके अलावा कमजोर पक्ष यह है कि  प्रमोटर ने भारी मात्रा  शेयर pledge  रखे हुए हैं कंपनी अपने 52week high के आस पास  tradeकर रही है और और FII,PFI,INSTUTION  कंपनी में अपनी शेरहोल्डिंग बढ़ा रहे है।  

यदि हम brokers की रिपोर्ट की स्टडी करते हैं तो हम पाते हैं की ब्रोकर इस शेयर में अभी भी खरीदारी के पक्ष में है। केआर चौकसी ने इसमें ₹194 के तथा प्रभुदास लीलाधर ने ₹215 तक के टारगेट इस शेयर कर दिए हैं ।

निष्कर्ष –

दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने ऑटोमोबाइल सेक्टर की महत्वपूर्ण कंपनियों के बारे में चर्चा की है हमने कंपनी के मजबूत पक्ष तथा कमजोर पक्ष को रखा है जो कि किसी इन्वेस्टर के invest करने के लिए महत्वपूर्ण होती है ।एक बहुत महत्वपूर्ण है जो कि नोटिस करने योग्य भी है कि ऑटोमोबाइल कंपनियों ने पिछले 1 साल में बैंक एफडी के मुकाबले   काफी जोरदार returnदिए हैं ।कुछ कंपनियों fd के  मुकाबले दोगुनी retun दिए हैं। कुछ कंपनियों ने FD के मुकाबले  १० गुना return दिए हैं ।दोस्तों किसी भी शहर में हमारे खरीदारी या बिकवाली की कोई राय नहीं है अपने सलाहकार से विचार-विमर्श के बाद ही आप इन शेयरों में निवेश कर सकते हैं 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *